5 – चेहरे पर आती है नई ताजगी
नीम सुस्त त्वचा पर एक नई ताजगी लेकर आता है. चेहरे को ताजगी से भरपूर बनाने के लिए नीम के कुछ पत्तों को पानी में भिगोकर रख दें. कुछ देर बाद उन पत्तों को पीस कर उसका पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगा लें. करीब 10-15 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. आपको अपना चेहरा फ्रेश नजर आएगा.
ये है होम मेड नीम फेसपैक – बहरहाल आपके चेहरे की तमाम परेशानियों का एकमात्र हल है होम मेड नीम फेसपैक. इसलिए जब भी आपको पिंपल्स, रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा पाना हो. तब घर पर होम मेड नीम फेसपैक तैयार करें और अपनी त्वचा की कई समस्याओं को एक साथ दूर करें.