अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अभी से यह जाहिर कर दिया है कि उनका मकसद बोलीवुड ही है. अपने फोटोज के जरिये खबरों में रहने वाली नव्या नवेली नंदा को भला कौन नहीं देखना चाहता है.
तो आज हम आपके लिए नव्या नवेली नंदा की ऐसी तस्वीरें लेकर आये हैं जो आपने कभी नहीं देखी होंगी-
1. खूबसूरत नव्या नवेली नंदा यहाँ अपने नाना के साथ पियानों पर हाथ आजमा रही हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन को नव्या के साथ समय बिताना काफी अच्छा लगता है.
2. नव्या नवेली नंदा खूबसूरत तो हैं हीं और साथ ही साथ काफी आकर्षक भी हैं.
3. ग्रेजुएशन के बाद की मस्ती तो बनती ही है. दोस्त जब साथ होते हैं तो वह दिन भी यादगार होते हैं.
4. तस्वीर में आप अमिताभ बच्चन के पूरे परिवार को एक साथ देख सकते हैं जहाँ आप नव्या को भी खड़ा पायेंगे.
5. नव्या नवेली की यह तस्वीर उन्होंने खुद इनस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.
6. नव्या काफी बोल्ड हैं और वह खुद बिकनी तस्वीरें, मीडिया तक पहुँचाना जानती हैं.
7. दोस्तों ने किस क्या की, नव्या तो हैरान ही रह गयीं.
8. नव्या अपनी नानी, जया बच्चन के भी बेहद करीब हैं.
9. नव्या खूबसूरत इतनी हैं कि अभी से वह ऐश्वर्या राय को टक्कर देती दिख रही हैं.
10. नव्या का बिकनी डांस भी काफी फेमस रह चुका है.
11. दोस्तों के साथ मस्ती के मूड में नव्या नवेली.
12. नव्या को वैसे अपने दोस्तों के साथ काफी मजा आता है.
13. नव्या, ताजमहल को देखने आगरा तक भी आ चुकी हैं.
14. नव्या को देख, अच्छे से अच्छा लड़का इनके प्यार में दीवाना बन सकता है.
15. नव्या की यह तस्वीर वायरल हो चुकी है. वैसे नव्या को लेकर कई बोलीवुड डायरेक्टर स्क्रिप्ट लिख चुके हैं.
16. नव्या, अभी इतनी सी उम्र में ही काफी फेमस हो चुकी हैं और इसका कारण शायद इनका बोल्ड होना ही है.
तो निश्चित तौर पर नव्या नवेली नंदा की इन तस्वीरों को देखकर, आप यही सोच रहे होंगे कि नव्या फिल्मों में कब आ रही हैं.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…