नव्या का जन्मदिन – कभी अपने हॉट बिकनी लुक्स को लेकर तो कभी अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहने वाली आमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा 6 दिसंबर को 19 साल की गई हैं।
नव्या ने अपने बर्थडे के खास मौके को दोस्तों के साथ खूब इंजॉय किया।
नव्या के इंस्टाग्राम फैन क्लब ने नव्या का जन्मदिन मनाया, पार्टी की कई तस्वीरें शेयर करते हुए, जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं।
बैश में गोल्डन और ग्लिटरी आउटफिट में नव्या काफी स्टनिंग लग रही थीं।
तो आइये हम आपको दिखाते हैं नव्या का जन्मदिन और उसकी तस्वीरें जिन्हें देखने के बाद आप भी यही कहेंगे OMG।
बर्थडे पर नव्या ने गोल्डल आउटफिट पहना है, जो उन पर काफी फब रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें काफी ट्रैंड कर रही हैं।
ये है नव्या का जन्मदिन – इन तस्वीरों में वह अपने फ्रैंड्स के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं। इन्हें देखने के बाद आप भी यही सोच रहे हैं न कि इसमें इब्राहिम कौन से हैं। अरे सैफ अली खान के नवाजजादे जिनके साथ नव्या पहले भी नजर आ चुकी हैं।
नव्या ने भले से ही अपना 19 वां साल पूरा किया हो, लेकिन वह इतने कम समय में अपने बोल्ड अवतार को लेकर ब्रेकिंग न्यूज का भी हिस्सा बन चुकी हैं।
इन दिनों मीडिया में भी यही कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बॉलीवुड में जल्द ही एंट्री मारने वाली हैं।