कात्यायनी (मोइया )
नवदुर्गा का छठा स्वरूप कात्यायनी है. औषधि रूप में इसे मोइया कहा जाता है. इसके अलावा इसे अम्बा,अम्बलिका,माचिका भी कहते है. इसके सेवन से कफ,वाट,पित्त सम्बन्धी विकार दूर होते है. गले के रोग से पीड़ित व्यक्ति को मोइया के सेवन से विशेष लाभ होता है.