कुष्मांडा (पेठा )
इसे कुम्हड़ा भी कहा जाता है. इस फल से मिठाई बनती है जिसे पेठा कहा जाता है. इसके सेवन से वीर्य और पौरुष में वृद्धि होती है. पेट सम्बन्धी विकार दूर होते है और मानसिक रोगियों के लिए ये किसी वरदान कम नहीं है. इस औषधि के सेवन से गैस सम्बन्धी परेशानियाँ भी दूर होती है.