प्रकृति का हर रूप अनोखा और सुहाना है.
दुनिया की हर एक चीज कुदरत ने बड़े प्यार से बनाई और रंग बिरंगे रंगों से सजाई है.
चट्टानों से बने पहाड़ सिर्फ उसमे उगे फूलों के कारण ही खुबसूरत नहीं दीखते बल्कि इन पहाड़ों और घाटियों के अद्भूत नज़ारे अपनी एक अलग सुन्दरता और कुदरती रंग लिए हुए है, जो बहुत आकर्षक होता है.
आइये देखते है सुन्दर पहाड़ों और घाटियों के अद्भूत नज़ारे
हिमालय की घाटी
हिमायल को भारत की देवभूमि कहा जाता है. यहाँ की पहाड़ों और घाटियों के अद्भूत नज़ारे जिनकी खूबसूरती की जितनी तारीफ करें कम लगती है. यह जगह प्राकृतिक सौंदर्य से भरी हुई है.
चंद्रताल लेक
चंद्रताल लेक की सुन्दरता उसके बर्फ से ढंके पहाड़ों, नदियों और झीलों से बनी है. उनको देखकर एक अलग ही शांति और सुकून का अहसास होता है.
रोहतांग मनाली
यहाँ के रोहतांग दर्रे की खुबसूरत वादियाँ धरती पर स्वर्ग का एहसास कराती है. साथ ही सोलांग घाटी की खूबसूरती यहाँ पर चार चाँद लगाती है.
कंचनजंगा पर्वत
सिक्कम में स्थित कंचनजंगा का हर नज़ारा अपने आप में बेमिसाल और खुबसूरत है. बर्फ से ढंके पहाड़, पहाड़ों के बीच से निकलती नदियाँ, इस जगह की सुन्दरता को और बढ़ा देती है.
पिथोड़ागढ़
उत्तराखंड में जिला है जिसको छोटा कश्मीर भी कहते है. यहाँ हिमनद, नामिक का गेटवे और छोटा कैलाश है. यहाँ की घाटी में कश्मीर की झलक दिखाई देती है.
रानीखेत
कुमाऊं पर्वत में स्थित रानीखेत पहाड़ी जो नैनीताल और अल्मोड़ा के बीच स्थित है. चारों तरफ से वन और जंगल से घिरा है रानीखेत की पहाड़ी का नाम सैरगाह है, जो रानी पद्मिनी के नाम पर रखा गया है. इस जगह का सौन्दर्य और खूबसूरती इसके आकर्षण का मुख्य केंद्र है.
ऋषिकेश
यह दिखाई देने वाली रंगबिरंगी पहाड़ी और घाटियाँ धरती पर स्वर्ग का सौन्दर्य बिखेरती है. हरा, नीला, काला, और सफ़ेद पहाड़ इस जगह को मनमोहक बनाते है.
केदारनाथ
बर्फीले चादर से ढकी केदारनाथ की पहाड़ी जिसको देख के ऐसा प्रतीत होता है जैसे चट्टानों पर रुई की चादर बिखरी हुई हो और रंग बिरंगे बादल उसको अपने साथ ले ले कर उड़ रहे हो.
भागीरथी
नदी पर्वत और जंगलों से घिरा यह पहाड़, जो कभी धरती के अंदर समाता दिखाई देता है. तो कभी आसमान के साथ मिलता हुआ नज़र आता है.
कैलाश मानसरोवर
बर्फीले चादरों से ढके और बर्फ से बने कैलाश मानसरोवर की पहाड़ियों को जैसे प्रकृति का वरदान मिला है. इससे सुंदरा नज़ारा कही और देखने को नहीं मिल सकता.
इन सुन्दर पहाड़ियों और घाटियों को प्रकृति और कुदरत ने बहुत नजाकत और प्यार से सजाया सवार है. तभी तो इनका यह रूप अनोख और खुबसूरत है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…