रानीखेत
कुमाऊं पर्वत में स्थित रानीखेत पहाड़ी जो नैनीताल और अल्मोड़ा के बीच स्थित है. चारों तरफ से वन और जंगल से घिरा है रानीखेत की पहाड़ी का नाम सैरगाह है, जो रानी पद्मिनी के नाम पर रखा गया है. इस जगह का सौन्दर्य और खूबसूरती इसके आकर्षण का मुख्य केंद्र है.