प्रकृति का हर रूप अनोखा और सुहाना है.
दुनिया की हर एक चीज कुदरत ने बड़े प्यार से बनाई और रंग बिरंगे रंगों से सजाई है.
चट्टानों से बने पहाड़ सिर्फ उसमे उगे फूलों के कारण ही खुबसूरत नहीं दीखते बल्कि इन पहाड़ों और घाटियों के अद्भूत नज़ारे अपनी एक अलग सुन्दरता और कुदरती रंग लिए हुए है, जो बहुत आकर्षक होता है.
आइये देखते है सुन्दर पहाड़ों और घाटियों के अद्भूत नज़ारे
हिमालय की घाटी
हिमायल को भारत की देवभूमि कहा जाता है. यहाँ की पहाड़ों और घाटियों के अद्भूत नज़ारे जिनकी खूबसूरती की जितनी तारीफ करें कम लगती है. यह जगह प्राकृतिक सौंदर्य से भरी हुई है.