विशेष

Photos: देखिये विदेश में कैसे-कैसे हुआ है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत ! इन तस्वीरों पर भारत को गर्व है

भारत अब विश्व गुरु बनने की और अग्रसर है, यह बात हम नहीं बल्कि यह तस्वीरें आपको बताने वाली हैं.

विदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत देखकर हर भारतीय को गर्व महसूस होता है क्योंकि अब भारतीय भी उस इज्जत को पाने लगे हैं जिसके वह हकदार हैं.

तो देखिये कैसे कैसे हुआ है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत –

1. मोदी जी से पहले जो लोग भी प्रधानमंत्री दुबई गये थे उनका इतना बेहतरीन स्वागत नहीं हुआ था.

2. यह तस्वीर आस्ट्रेलिया की है जहाँ लोग मोदी जी की एक झलक के लिए दीवाने हैं.

3. लन्दन के व्यापार एक कारोबारी, मोदी जी की नजरों में बस आना चाहते थे.

4. नेपाल में जब भगवान शिव से मोदी ने आशीर्वाद लिया था तो वह पल देखने वाले थे.

5. 2014 में जब नरेन्द्र मोदी इंग्लैंड गये थे तो कुछ इस तरह से उनका स्वागत हुआ था.

6. यह तस्वीर भी इंग्लैंड की ही है.

7. कनाडा में तो भारतीय लोग सुबह से ही मोदी की एयरलाइन्स का इन्तजार कर रहे थे.

8. बांग्लादेश में भी मोदी आगमन पर एक नई ऊर्जा शक्ति आ गयी थी.

9. रूस ने इससे पहले किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का इससे अच्छा स्वागत नहीं किया था.

10. चीन में भी मोदी का भव्य वेलकम किया गया था. यहाँ के लोग भी व्यापार के लिहाज से मोदी जी से काफी उम्मीदें लिए हुए हैं.

11. अमेरिका ने मोदी का सबसे ज्यादा भव्य स्वागत किया है. जब भी मोदी अमेरिका गये हैं, तब वहां के वातावरण में नई ऊर्जा शक्ति आई है.

12. कुछ ही समय पहले अमेरिका में मोदी जी का भाषण भी वहां की संसद में हो चुका है. और तब वहां वाकई माहौल देखने वाला था.

13. अमेरिका राजनेता तो नरेन्द्र मोदी के आटोग्राफ लेने के लिए भी बैचेन दिखे थे.

14. फ्रांस में भी नरेन्द्र मोदी के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए लोग दीवाने थे.

15. यह तस्वीर भी फ्रांस की है जब यहाँ उनका स्वागत किया गया था.

16. मोदी की यह तस्वीर भी काफी वायरल हुई है.

17. पाकिस्तान भी मोदी की ताकत को जान और समझ चुका है.

18. ईरान भी समझ गया है कि अब भारत विश्व शक्ति बनने की ओर है.

तो यह तस्वीरें बता रही हैं कि कैसे कैसे हुआ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत और कैसे सारा विश्व अब भारत की ताकत और काबिलियत को देख रहा है.

सभी की उम्मीदें अब भारत से हैं.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago