स्टार्ट अप, स्टार्ट अप, स्टार्ट अप आजकल हर जगह सुनते है इस शब्द को.
आखिर क्या बला है ये स्टार्टअप ? आजकल जिसे देखो स्टार्ट अप खोल रहा है.
स्टार्ट अप का मतलब होता है एक विचार से जन्मा हुआ छोटा बिज़नस जिसके लिए कभी तो लोग अपनी जमा पूंजी लगते है तो कभी अपने आईडिया के बारे में बताकर बाज़ार से पैसा उठाते है.
हाल ही के दिनों में स्टार्टअप के प्रति लोगों का रुझान बहुत तेज़ी से बढ़ा है. आज का युवा ना सिर्फ जोश से भरा है अपितु उसके पास एक से एक नए नए तरह के व्यापार संबंधी विचार भी है. इसके साथ साथ स्टार्ट अप आज़ादी से अपने मन का काम करने की इज़ाज़त भी देता है.
आज 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “स्टार्ट अप इंडिया ” अभियान की शुरुआत कर रहे है
. इस अभियान के अंतर्गत अपना खुद का व्यवसाय करने की इच्छा रखने वाले लोगों को आर्थिक सहायता के साथ साथ मार्गदर्शन भी दिया जाएगा और उन्हें हर मुमकिन मदद भी मुहैय्या करवाई जायेगी. आज “” स्टार्ट अप इंडिया” अभियान की शुरुआत के मौके पर हम आपको बताते है भारत की सबसे सफल स्टार्ट अप कम्पनियों के बारे में 2015 में की गयी प्रगति के आधार पर SnapDeal
हाल ही में ये कंपनी आमिर खान के ब्रांड अम्बेसडर होने की वजह से सुर्ख़ियों में रही थी. लेकिन SnapDeal सिर्फ आमिर की वजह से ही प्रसिद्द नहीं है. 2015 के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा ग्रोथ करने में इस कम्पनी का देशभर के स्टार्ट अप में पहला स्थान है. FlipKart के साथ मिलकर ये कम्पनी Amazon जैसे विश्व के सबसे बड़े इ कॉमर्स व्यापार को भारत में कड़ी चुनौती दे रही है.
Ola
कुछ साल पहले ही SmartPhone क्रांति के साथ ही Ola cabs का जन्म हुआ था. कहीं भी कभी भी टैक्सी की सुविधा. शुरू में ये विचार थोडा अजीब लगा कि जब सडक पर टैक्सी और ऑटो आसानी से उपलब्ध है तो ऐसी सर्विस की क्या ज़रूरत.
लेकिन Ola न सिर्फ सफल हुई अपितु आज Ola जैसे बहुत से स्टार्ट अप भारतीय बाजार में आ गए है औए लोग भी इस सुविधा का हर जगह उपयोग करते दिख जाते है. 2015 के ग्रोथ इंडेक्स के अनुसार Ola ग्रोथ के मामले में दुसरे स्थान पर है.
FlipKart
इस कंपनी का नाम तो आज घर घर में पहुँच गया है. बड़े बड़े शहरों से लेक्ट छोटे छोटे गाँवों तक FlipKart किताबों से लेकर इलेक्ट्रोनिक्स तक हर सामान उपलब्ध करवाता है और वो भी सस्ती दरों में. फंडिंग के मामले में जहाँ FlipKart का पहला स्थान है वहीँ 2015 के ग्रोथ इंडेक्स में ये इ कोमर्स कम्पनी तीसरे पायदान पर है.
Big Basket
क्या आपने कभी सोचा था कि सब्जी और अन्य घरेलु सामान आप घर बैठे एक एप के जरिये मंगवा सकते है? शुरुआत में इस विचार को भी हंसी में लिया गया. लेकिन आज महानगरों में रहने वाला एक बड़ा तबका जिसे काम काज की वजह से समय की कमी रहती है वो अपने घर का सामान राशन से लेकर फल और सब्जियां तक Big Basket या इसकी तरह की एनी कम्पनियों से मंगवाता है.
Oyo Rooms
होटल बुक करना एक बहुत बड़ी समस्या होती है. उस पर भी बुक करने के बाद कैसा होटल मिलेगा क्या मिलेगा उस बात का डर अलग.
17 वर्ष की उम्र में रितेश अग्रवाल ने पढाई छोड़ कर अपने बिज़नस आईडिया पर काम करना शुरू किया. उन्होंने देश के पहले बजट होटल रूम चैन Oyo Rooms की स्थापना की. इसके लिए उन्होंने देशभर के होटलों से सम्पर्क साधा और ऐसी कीमत पर होटल उपलब्ध करवाए जिस कीमत पर लोग सोच भी नहीं सकते थे.
रितेश को सबसे कम उम्र का सबसे सफल उद्यमी माना गया है और उन्हें इसके लिए देश विदेश में बहुत से ईनाम भी मिले है.
2015 के ग्रोथ इंडेक्स के हिसाब से रितेश की कम्पनी OYO ROOM का स्थान 6ठा है. फंडिंग के आधार पर ये कम्पनी 10वें स्थान पर है.
ये थे भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली स्टार्ट अप कम्पनियां इनके अलावा भी बहुत सी कम्पनियां है जो बाज़ार में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है.
आशा करते है की “स्टार्ट अप इंडिया” को लोगों और निवेशकों का पूरा समर्थन मिले जिससे लोगों में आत्मनिर्भरता बढे और साथ ही साथ व्यापार और नौकरियों के नए नए अवसर मिले. बड़े कॉर्पोरेट का एकछत्र राज खत्म करने के लिए भी स्टार्ट अप इंडिया की सफलता बेहद ज़रूरी है.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…