Ola
कुछ साल पहले ही SmartPhone क्रांति के साथ ही Ola cabs का जन्म हुआ था. कहीं भी कभी भी टैक्सी की सुविधा. शुरू में ये विचार थोडा अजीब लगा कि जब सडक पर टैक्सी और ऑटो आसानी से उपलब्ध है तो ऐसी सर्विस की क्या ज़रूरत.
लेकिन Ola न सिर्फ सफल हुई अपितु आज Ola जैसे बहुत से स्टार्ट अप भारतीय बाजार में आ गए है औए लोग भी इस सुविधा का हर जगह उपयोग करते दिख जाते है. 2015 के ग्रोथ इंडेक्स के अनुसार Ola ग्रोथ के मामले में दुसरे स्थान पर है.