राजनीति

पहली बार पढ़िए नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत ! योजना नंबर 5 तो जरूर पढ़िए

2014 में सत्ता हासिल करने के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने सपनों का भारत बनाने में जी—जान से जुट गए हैं.

वैसे जिस तरह के आइडियाज नरेन्द्र मोदी के दिमाग में हैं, अगर वह सभी लागू हो जाते हैं तो निश्चित रूप से भारत विश्व गुरू बन जायेगा.

आइए जानते हैं नरेन्द्र मोदी के सपनों का भारत, जो आपको पीएम का फैन बना देंगी-

नरेन्द्र मोदी के सपनों का भारत –

1. विश्व की तकनीक को समझना

वैश्विक स्तर पर भारत को नया मुकाम हासिल करने के लिए पीएम सभी देशों का दौरा कर रहे हैं जिससे उनका साथ पाकर वह अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर कुछ अहम समझौतों को अमलीजामा पहना सकें. नई तकनीक और नये साधन भारत में आयें, यही प्रधानमंत्री का ख्वाब है.


2. डिजीटल भारत का सपना

पीएम मोदी डिजीटल भारत का सपना देखते हैं. देश तकनीक के मामले में आगे हो और हर चीज चुटकियों में हो सके यही सपना मोदी देख रहे हैं. नरेन्द्र मोदी के सपनों का भारत तकनीक संपन्न है.

3. स्वच्छ भारत का सपना

पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत के लिए सफाई अभियान शुरू किया, जिससे लोग अपने देश को साफ—सुथरा करने के लिए जागरुक हो सकें. एक स्वच्छ भारत का सपना मोदी साकार करने में लगे हुए हैं.

4. शिक्षित भारत का सपना

देश में हर नागरिक शिक्षित हो, जिससे देश के विकास हो और हमारे युवा किसी पर आश्रित न रहें. ऐसा भारत हो, ऐसे सोचने वाले काफी लोग थे लेकिन इस बार भारत शिक्षित होता दिख रहा है.

5. रोजगार युक्त भारत

सभी युवाओं को रोजगार प्रदान करने का सपना जिससे वह बेरोजगारी के चलते आत्महत्या जैसे संगीन अपराध न कर सकें. इस योजना के अंतर्गत पीएम मोदी ने इंटरव्यू को खत्म किया जिससे ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागियों को रोजगार मिल सके. अगर आपको कुछ नया काम खोलना है तो आपको लघु उद्योग और बड़े उद्योगों के लिए भी आसान शर्तों पर लोन की सुविधा भी है. ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ है.

6. बेटियां बचाओ का सपना

बेटियां हैं तभी देश का भविष्य है. इसलिए प्रधानमंत्री ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना शुरू की जिससे कोई भी बेटी जन्म लेने से पहले कोख में न मारी जाए. मोदी के सपनों के भारत में बेटी भी अब खुली हवा में सांस ले सकेंगी.

7. आतंकवाद मुक्त भारत का सपना

आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पीएम मोदी ने पाकिस्तान को खुली चुनौती तक दें डाली कि तुम एक मारोगे हम 50 मारेंगे.

8. आदर्श ग्राम योजना

इसके तहत् गांवों को गोद लेकर में बिजली, पानी और आधारभूत समस्याओं को हल करना है, जिससे वहां के लोग बेहतर जीवन जी सकें. मोदी के सपनों के भारत में गाँव का विकास भी है.

9. भ्रष्टाचार मुक्त भारत

पीएम मोदी का सपना है कि वह भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाएं. जिससे देशवासियों का पैसा और उनकी गाढ़ी कमाई देश के विकास में काम आ सके.

10. तकनीकी युक्त भारत

प्रत्येक संभावित तरीके और प्रत्येक क्षेत्र में जीवन को सुधारने के लिए तकनीक के लाभों को अनुकूलित करना है.

ये था नरेन्द्र मोदी के सपनों का भारत – नरेन्‍द्र मोदी के भाषणों ने न केवल भारत को बदलने के लक्ष्य की उनकी समझ और उनके उत्साह को व्यक्त किया बल्कि भारत के लिए उनके दृष्टिकोण की झलकियां भी प्रदान की हैं.

वैसे नरेन्द्र मोदी के सपनों का भारत साकार होता भी दिख रहा है.

वैसे कुछ जगह अभी बहुत काम करना है, जिसमें प्रधानमन्त्री मोदी लगे हुए हैं.

आशा करते है बहुत जल्द ही हमें नरेन्द्र मोदी के सपनों का भारत देखने को मिले!

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

6 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

6 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

6 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

6 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

6 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

6 years ago