ENG | HINDI

करोड़ों की संपति दान कर आम आदमी बन गया ये सुपरस्टार !

अभिनेता नाना पाटेकर

अभिनेता नाना पाटेकर – आपने बॉलीवुड के कई सितारों को चैरिटी करते हुए देखा होगा, लेकिन आज हम जिस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं उसने अपनी सारी सम्पत्ति ही गरीबों में दान कर दी है. आपने सभी इस अभिनेता को कई फिल्मों में अभिनय करते हुए देखा होगा.

तो आइए बताते हैं कौन है ये गरीबों के देवता –

यह कोई और नहीं बल्कि अभिनेता नाना पाटेकर हैं.

अपनी दमदार अदाकारी और डायलॉग डिलीवरी के लिए मशहूर नाना को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. नाना, महाराष्ट्र में अपनी समाजसेवा को लेकर काफी चर्चित हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब नाना ने समाज के लिए कुछ किया हो. आज से पहले भी उन्होंने अपनी फिल्मों के ज़रिए समाज में जागरूकता पैदा की है. तिरंगा, क्रांतिवीरऔर यशवंत जैसी कई देशभक्ति भरी फिल्में कर चुके हैं नाना.

नाना ने हाल ही में एक ऐसी फाउंडेशन बनाई है जो जरूरतमंद लोगों की मदद करती है. नाना की इस फाउंडेशन ने लातूर में पडे अकाल और उसके कारण आत्महत्या करने वाले किसानों और उनके परिवारों की बेहद मदद की है.

अभिनेता नाना पाटेकर द्वारा किये गए सामाजिक कार्य –

– महाराष्ट्र में सूखे की समस्या से सुसाइड करने वाले किसानों के परिवार को 15000 रुपए दिये.

– अभिनेता नाना पाटेकर की फाउंडेशन महाराष्ट्र में 700 से अधिक जलाशयों का निर्माण करवा रही है.

– नाना पाटेकर की मदद करने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने भी 22 करोड़ की डोनेशन दी है, जिसके ज़रिए उनकी फाउंडेशन ने नदियों को आपस में जोड़ने की योजना बनाई है.

– नाना पाटेकर ने अपनी 90% सम्पत्ति दान में दे दी है और अपनी मां के साथ 1 बीएचके के फ्लैट में रहते हैं.

अभिनेता नाना पाटेकर जैसे लोग ही हिंदुस्तान के सच्चे वीर सपूत हैं जिन्हें दिल से हीरो मानने का मन करता है.