नमक हमारे जीवन में अहम स्थान रखता है.
अगर नमक ना हो तो हमारी जिंदगी से हकीकत में मिठास ही गायब हो जाये.
नमक को खाने से तो लाभ मिलता ही है बल्कि साथ ही साथ नमक के टोटके भी होते हैं, जो हमें धन और सुख दोनों की प्राप्ति करा सकते हैं.
तो आइये आज जानते है क्या है ये नमक के टोटके और कैसे करते है ये नमक के टोटके –
1. नमक का पोछा
अगर आपको लगता है कि आपके घर में नकारात्मक शक्ति है जो आपके घर में कलेश को उत्पन्न करती है तो आप एक काम कीजिये कि घर में बृहस्पतिवार को छोड़ बाकी के दिनों में खड़े नमक को पानी में डाल लें और उसके बाद उस पानी से पोछा लगायें. कुछ ही दिनों में लाभ मिलेगा.
2. नमक की पुड़ियाँ
आपको अगर लगता है कि घर में बरकत नहीं आ रही है या जिस जमीन पर आप रह रहे हैं वह जमीन लाभ नहीं दे रही है तो आप एक साफ़ कपड़ा लीजिये और उसके चार टुकड़े कर नमक की चार पुड़ियाँ बना लें. ध्यान रहे कि कपड़ा इतना बारीक ना हो कि उसमें से नमक गिरे. नमक बिलकुल नहीं गिरना चाहिए. इसके बाद इन चारों पुड़ियाँ को घर की चारों दिशाओं में रख दें. यह उपाय आपके घर के लिए लाभदायक रहेगा.
3. पानी का गिलास
एक गिलास लेकर उसमें पानी और नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोने में रख दें. अब ध्यान दें कि जब कभी भी इस पानी का रंग बदलने लगे तो पानी को बदलते रहें. और हर बार पानी नमक वाला होना चाहिए. इस कार्य को करने वाले घर में सदा धन का प्रवाह बना रहता है.
4. नजर उतारें नमक से
आपको यदि ऐसा लगता है कि आपको किसी की नजर लगी है तो चुटकीभर नमक लें और उस व्यक्ति के सर पर से सात बार उतार लें. इसके बाद यह नमक बहते पानी में ही बहा दें और अगर बहता पानी नहीं है तो टंकी ऑन करें और उसमें बहा दें. आपको निश्चित रूप से लाभ मिलेगा.
5. कांच के बर्तन में नमक
अगर कोई व्यक्ति काफी समय से बीमार है और दवा असर नहीं कर रही हैं तो आप एक कांच के छोटे से बर्तन में नमक भरकर, उस व्यक्ति के सिरहाने रखा करें. लगभग एक सप्ताह बात नमक बदल दें. नमक बदलते वक़्त जो नमक बचे, उसे किसी पेड़ के नीचे या बहते पानी में प्रवाह किया करें. ऐसा करने से व्यक्ति के स्वास्थ्य में लाभ होगा.
तो ये थे नमक के टोटके – ये नमक के टोटके आज ही आजमायें और लाभ पायें.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…