ENG | HINDI

आज भी राधा संग रास रचाते है कृष्ण, लेकिन देखने की भूल की तो हो जाओगे पागल!

raas-lila

Trees-of-nidhivan

निधिवन में रास और रंगमहल के अलावा भी एक और रहस्य है जिसके बारे में कोई भी ठीक ठीक नहीं बता सकता. ये रहस्य है यहाँ के पेड़ों का .

आम तौर पर जहाँ पेड़ों की शाखाएं ऊपर की ओर बढती है वहीँ निधिवन के पेड़ों की शाखाएं जमीन की ओर बढती है. शाखाएं इस प्रकार बढ़ जाती है कि रास्ता बनाने के लिए बांस के खम्बों के सहारे शाखाओं को ऊपर रखना पड़ता है. निधिवन में लगे वृक्षों और तुलसी के पौधों को कोई नुक्सान भी नहीं पहुंचाता है. कहा जाता है जो भी कोई इन पौधों को नुक्सान पहुंचाता है या फिर शाखा तोड़कर घर ले जाता है तो उस पर विपदा आ जाती है.

1 2 3 4 5 6 7 8