विदेश

इन अजीब पेड़ों को देखकर आप कहेंगे कुदरत का करिश्मा ऐसा ही होता है !

पूरी दुनिया अपने आप में अजीबो-गरीब रहस्य समेटे हुए है.

रहस्यों से भरे इस जहान में कई तरह के अजीब और रहस्यमयी पेड़ पौधे हैं जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे.

अपनी इन्ही खासियतों की बदौलत ये पेड़ पूरी दुनिया में मशहूर हैं.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं विश्व के कुछ ऐसे ही अजीब और रहस्यमयी पेड़ों के बारे में, जिनके बारे में जानने के बाद आप यह कहने को मजबूर हो जाएंगे कि कुदरत का करिश्मा ऐसा ही होता है.

1 – फ्रांस का चैपल ट्री (Oak Chapel tree)

फ्रांस का अलोउविले- बैलेफॉसे गांव ‘शैने चैपल’ के लिए मशहूर है. इसका मतलब होता है ओक के पेड़ में बना चैपल यानि छोटा गिरिजाघर.

बताया जाता है कि यह वृक्ष 1000 साल से भी ज्यादा पुराना है. 50 फीट ऊंचे इस पेड़ के बारे में कहा जाता है कि यह 13वीं शताब्दी से लगा हुआ है. साल 1669 में इसमें छोटा गिरिजाघर बनाया गया. अब यह जगह वर्जिन मैरी की आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए एक तीर्थस्थल बन गया है.

2 – एक्सेल एर्लेंद्सन सर्कस ट्री (Axel Erlandson’s Circus Tree)

इस वृक्ष का आकार प्राकृतिक नहीं है. इसे बहुत ही सुंदर आकार दिया गया है, जो एक कुदरत का करिश्मा है. इसकी वजह से यह वृक्ष दुनिया भर में मशहूर है. जिस इंसान ने इस पेड़ को आकार दिया है उसका नाम है एक्सेल एर्लेंद्सन. यही वजह है कि इसे एक्सेल एर्लेंद्सन सर्कस ट्री कहा जाता है.

3 – चंदेलिएर ट्री (chandelier Tree)

चंदेलिएर ट्री जिसे हिंदी में झूमर ट्री भी कहा जाता है. कैलिफोर्निया के लेगेट में मौजूद इस रेडवुड वृक्ष की ऊंचाई करीब 315 फीट है. इस विशाल पेड़ के भीतर 6 फीट चौड़ा और 9 फीट ऊंचा छेद करके एक रास्ता बनाया गया है. जहां से कारें होकर गुज़रती है. बताया जाता है कि इस वृक्ष में यह छेद 1930 के दशक में किया गया था. है न कुदरत का करिश्मा!

4- बाओबाब ट्री (Baobab)

अफ्रीका के मेडागास्कर में बाओबाब के अनोखे पेड़ देखने को मिलते हैं. इन पेड़ों को हिंदी में गोरक्षी कहते हैं. 30 मीटर ऊंचे और लगभग 11 मीटर चौड़े इस वृक्ष की खासियत यह है कि यह उल्टा दिखता है. जब इस पेड़ को देखते हैं तो आभास होता है कि मानों पेड़ की जड़ें ऊपर और तना नीचे हो. इसे भी कुदरत का करिश्मा ही कह सकते है!

ऐसा ही एक वृक्ष इफेती शहर के पास मौजूद है इस पेड़ का नाम टी-पॉट बाओबाब है. इसके मुख्य तने से एक तना निकला है, इसी कारण से इसका नाम टी पॉट पड़ा. इसे 1200 साल पुराना बताया जाता है.

5 – चमत्कारिक बरगद

आंध्रप्रदेश के नालगोंडा में मौजूद है यह चमत्कारिक बरगद. इसकी खासियत यह है कि इस पर अलग-अलग तरह के कई जंगली जानवरों की आकृतियां बनी हुई है. लोगों का मानना है कि इस पेड़ के तनों पर किसी ने इन कलाकृतियों को गढ़ा है. ये वाकई में कुदरत का करिश्मा है.

6 – ब्रिसलकोन चीड़ (Bristlecone pine)

ब्रिसलकोन पाइन एक प्राकर का चीड़ है जो विश्व में किसी भी अन्य साधारण प्राणी से अधिक आयु जीता है. इस प्रजाति के पेड़ करीब 5000 सालों तक जीते हैं. कैलिफोर्निया के पहाड़ों में मौजूद चीड़ को सबसे पुराना माना जाता है, जो करीब 4,841 साल पुराना है. इन पेड़ों की लंबी उम्र का राज उनकी लकड़ी की सख्ती है.

7 – बोधि वृक्ष

बिहार के बोधगया में मौजूद बोधि वृक्ष वही वृक्ष है, जिसके नीचे बैठकर गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था. कई शासकों ने इस वृक्ष को नष्ट करने का प्रयास किया लोकिन ऐसा माना जाता है कि हर ऐसे प्रयास के बाद बोधि वृक्ष फिर से पनप गया. आज का पेड़ शायद बोधि वृक्ष की पाँचवी पीढ़ी है. कुदरत का करिश्मा !

8 – ड्रैगन ट्री, कैनरी द्वीप

ड्रैगन वृक्ष को जीवित जीवाश्म इसीलिए माना जाता है, क्योंकि जब इसे काटा जाता है तो इसमें से खून की तरह लाल रंग का रस निकलता है. फिर से कुदरत का करिश्मा ! इस वृक्ष का आधार चौड़ा, मध्य भाग संकरा और ऊपर का भाग किसी छतरी की तरह तना हुआ है.

9 – ता फ्रोम ट्री ऑफ कंबोडिया (Silk Cotton Trees of Ta Prohm, Cambodia)

कंबोडिया के अंगारकोट में स्थित इस वृक्ष को देखने के लिए विश्‍व के कोने-कोने से लोग आते हैं. अंगारकोट में विश्‍व प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर भी है. यहां का जंगली क्षेत्र सिल्क कॉटन के वृक्षों के लिए भी प्रसिद्ध है.

10 – पोलैंड में चीड़ के पेड़ (pine trees)

पोलैंड में ग्रेफाइनो के जंगल में 400 चीड़ के ऐसे वृक्ष हैं, जो अपनी अद्भुत आकृति के लिए प्रसिद्ध हैं. इस जंगल को क्रूक्ड फॉरेस्ट कहते हैं. ये कुदरत का करिश्मा का नया आकर है.

इस फॉरेस्ट में पाइन के वृक्षों को 1930 में लगाया गया था. पेडों की घुमावदार आकृति मनुष्य द्वारा बनाई गई है, लेकिन यह घुमावदार आकृति आखिर किस उद्देश्य से दी गई थी इस बारे में कोई नहीं जानता.

तो ये था है एक पेड़ का एक अलग ही कुदरत का करिश्मा – इन पेड़ों को देखने और इनके रहस्यों के बारे में जानने के बाद यकीकन आप यह मानने से खुद को नहीं रोक पाएंगे कि ये सारे पेड़ कुदरत की अनोखी लीलाओं में से एक है.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

यही है वो गुफा जहाँ शिव के रुद्रावतार हनुमान जी ने लिया था जन्म !

हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र  हनुमान जी के भक्तों की कोई…

6 years ago

12 महीनों में कई खास कारणों के लिये जाना जाता है मई का महीना !

साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…

6 years ago

अगर ये 6 चीजें खाते हैं आप तो कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है !

चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…

6 years ago

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…

6 years ago

कुंभकरण महान वैज्ञानिक था – रामायण के इस पात्र के कई रहस्य नहीं जानते होंगे आप !

कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…

6 years ago

अपनी कला से अधिक इन चमत्कारी पत्थरों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !

स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…

6 years ago