ENG | HINDI

इन अजीब पेड़ों को देखकर आप कहेंगे कुदरत का करिश्मा ऐसा ही होता है !

कुदरत का करिश्मा

7 – बोधि वृक्ष

बिहार के बोधगया में मौजूद बोधि वृक्ष वही वृक्ष है, जिसके नीचे बैठकर गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था. कई शासकों ने इस वृक्ष को नष्ट करने का प्रयास किया लोकिन ऐसा माना जाता है कि हर ऐसे प्रयास के बाद बोधि वृक्ष फिर से पनप गया. आज का पेड़ शायद बोधि वृक्ष की पाँचवी पीढ़ी है. कुदरत का करिश्मा !

bodhi-tree

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11