5 – चमत्कारिक बरगद
आंध्रप्रदेश के नालगोंडा में मौजूद है यह चमत्कारिक बरगद. इसकी खासियत यह है कि इस पर अलग-अलग तरह के कई जंगली जानवरों की आकृतियां बनी हुई है. लोगों का मानना है कि इस पेड़ के तनों पर किसी ने इन कलाकृतियों को गढ़ा है. ये वाकई में कुदरत का करिश्मा है.