4- बाओबाब ट्री (Baobab)
अफ्रीका के मेडागास्कर में बाओबाब के अनोखे पेड़ देखने को मिलते हैं. इन पेड़ों को हिंदी में गोरक्षी कहते हैं. 30 मीटर ऊंचे और लगभग 11 मीटर चौड़े इस वृक्ष की खासियत यह है कि यह उल्टा दिखता है. जब इस पेड़ को देखते हैं तो आभास होता है कि मानों पेड़ की जड़ें ऊपर और तना नीचे हो. इसे भी कुदरत का करिश्मा ही कह सकते है!
ऐसा ही एक वृक्ष इफेती शहर के पास मौजूद है इस पेड़ का नाम टी-पॉट बाओबाब है. इसके मुख्य तने से एक तना निकला है, इसी कारण से इसका नाम टी पॉट पड़ा. इसे 1200 साल पुराना बताया जाता है.