3 – चंदेलिएर ट्री (chandelier Tree)
चंदेलिएर ट्री जिसे हिंदी में झूमर ट्री भी कहा जाता है. कैलिफोर्निया के लेगेट में मौजूद इस रेडवुड वृक्ष की ऊंचाई करीब 315 फीट है. इस विशाल पेड़ के भीतर 6 फीट चौड़ा और 9 फीट ऊंचा छेद करके एक रास्ता बनाया गया है. जहां से कारें होकर गुज़रती है. बताया जाता है कि इस वृक्ष में यह छेद 1930 के दशक में किया गया था. है न कुदरत का करिश्मा!