1 – फ्रांस का चैपल ट्री (Oak Chapel tree)
फ्रांस का अलोउविले- बैलेफॉसे गांव ‘शैने चैपल’ के लिए मशहूर है. इसका मतलब होता है ओक के पेड़ में बना चैपल यानि छोटा गिरिजाघर.
बताया जाता है कि यह वृक्ष 1000 साल से भी ज्यादा पुराना है. 50 फीट ऊंचे इस पेड़ के बारे में कहा जाता है कि यह 13वीं शताब्दी से लगा हुआ है. साल 1669 में इसमें छोटा गिरिजाघर बनाया गया. अब यह जगह वर्जिन मैरी की आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए एक तीर्थस्थल बन गया है.