10 – पोलैंड में चीड़ के पेड़ (pine trees)
पोलैंड में ग्रेफाइनो के जंगल में 400 चीड़ के ऐसे वृक्ष हैं, जो अपनी अद्भुत आकृति के लिए प्रसिद्ध हैं. इस जंगल को क्रूक्ड फॉरेस्ट कहते हैं. ये कुदरत का करिश्मा का नया आकर है.
इस फॉरेस्ट में पाइन के वृक्षों को 1930 में लगाया गया था. पेडों की घुमावदार आकृति मनुष्य द्वारा बनाई गई है, लेकिन यह घुमावदार आकृति आखिर किस उद्देश्य से दी गई थी इस बारे में कोई नहीं जानता.
तो ये था है एक पेड़ का एक अलग ही कुदरत का करिश्मा – इन पेड़ों को देखने और इनके रहस्यों के बारे में जानने के बाद यकीकन आप यह मानने से खुद को नहीं रोक पाएंगे कि ये सारे पेड़ कुदरत की अनोखी लीलाओं में से एक है.