9 – ता फ्रोम ट्री ऑफ कंबोडिया (Silk Cotton Trees of Ta Prohm, Cambodia)
कंबोडिया के अंगारकोट में स्थित इस वृक्ष को देखने के लिए विश्व के कोने-कोने से लोग आते हैं. अंगारकोट में विश्व प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर भी है. यहां का जंगली क्षेत्र सिल्क कॉटन के वृक्षों के लिए भी प्रसिद्ध है.