विशेष

इस झील का रहस्य आपको हैरान कर देगा !

रहस्यों से भरी इस दुनिया में अनगिनत रहस्य है.

कहीं  मंदिर के रहस्य, तो  कही नदी, पहाड़, पानी, गुफा, झरनों से जुड़े रहस्य है.

इन रहस्यमय दुनिया में एक झील का रहस्य को आप मान नहीं पायेंगे.

इस झील का रहस्य, जो हैरान करनेवाला है.

तो आइये जानते है इस झील का रहस्य –

यह झील देवभूमि हिमाचल प्रदेश में है, जिसे सरयोल सर सरोवर कहते है. इस जगह पर अनेक  प्राचीन रहस्यमय बाते छिपी हुई है.

यह झील समुद्रतल से लगभग 10,000  फुट  ऊंचाई पर  स्थित है. इसलिए यहाँ  सर्दियों में बर्फ पड़ती है. इस जगह की यात्रा  चैत नवरात्रों से नवंबर के बीच की जाती है, क्योकि इस समय इस जगह की स्थिति खुशनुमा रहती है.

इस झील में एक  बूढ़ी नागिन का आराम स्थान भी है. इसके लिए कहा जाता है कि यह  नागिन मक्खन खाकर जिंदा है.

मान्यता के अनुसार  झील के अंदर  एक महल बना हुआ हैं, जो इस  बूढ़ी नागिन का है. यहाँ नगीन के अतिरिक्त अन्य कोई नहीं जा सकता है, क्योकि अगर कोई उस झील में नहाने उतरता है तो उसकी मृत्यु हो जाती है. इसलिए यहाँ लोगो को नहाने से रोका जाता है.

इस झील के चारों तरफ  घी की धार निकलने की बात कही गई है. इसलिए इस झील को चारो तरफ से  देसी घी की धार अर्पण भी करने की पंरपरा  है. यहाँ के निवासी अपनी गाय  के घी को  बूढी नागिन को दिए बिना इसका सेवन नहीं करते है.

झील के पानी की सफाई यहाँ की एक काले रंग  चिड़िया आकर करती है.

एक चिड़िया इस झील को साफ़ रखती है. झील के पानी में किसी भी तरह की गन्दगी तैरती हुई नहीं दिखाई देती क्योकि चिड़िया उसको उठाकर बहार फेक देती है. इस चिड़िया का नाम आबी है और यह इस झील के आसपास ही रहती है.

इस झील में जो पानी है वह समय और पहर के अनुसार अपने रंग में परिवर्तन कारता है.

इस झील का पानी कभी नीला, कभी हरा, तो कभी काले रंग का दिखाई देता है. सामान्य रूप से  पारदर्शी  रंग में चमकता रहता है.

इस झील के लिए कहा जाता है कि यहाँ  बूढ़ी नागिन के लिए  रथ आता है. उसके साथ अन्य देवी-देवताओं  और भगवान का भी  रथ यहां आने कि बात यहाँ के लोग कहते है.

ये था एक झील का रहस्य – देखा आपने – ये सारे रहस्य मानने का मन तो नहीं करता, लेकिन ये सब नज़रों के सामने होता है.

आपका क्या ख्याल है? हमें बताईये –

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago