2. लाल बहादुर शास्त्री
लालबहादुर शास्त्री जी ताशकंद में एक समझौता करते हुए, हमेशा के लिए शांत हो गये थे. आज 48 वर्ष बाद भी इनकी मौत रहस्य ही बनी हुई है. जिस होटल में इनको रूकवाया गया था, वहां मेडिकल की सुविधा का ना होना, एक मजाक लगता है. बाद में भारत आने पर इनके शरीर का मेडिकल निरीक्षण ना होना, कई लोगों को शक के घेरे में लेता है.
ज्ञात हो कि 11 जनवरी 1966 को भारत देश के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तत्कालीन सोवियत संघ के ताशकंद में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. यहाँ शास्त्री जी पाकिस्तान से समझौता करने गये थे.