कहा जाता है कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय मूसबाग में अंग्रेज सैनिकों और भारतीय क्रांतिकारियों के बीच भीषण युद्ध हुआ था.
इस युद्ध में अँगरेज़ सैनिकों का नेतृत्व कॅप्टन वेल्स कर रहे थे और भारतीय विद्रोहिंयों का नेतृत्व मौलवी अहमद उल्लाह शाह कर रहे थे.
इस युद्ध में अंग्रजों ने भारतीय विद्रोहियों को हरा तो दिया था लेकिन इस संघर्ष में कॅप्टन वेल्स की मौत हो गयी थी. वेल्स के एक सैनिक मित्र ने उन्हें मूसा बाग के पास खेतों में दफना दिया था. आज भी वहां कब्र पर वेल्स का नाम और उनके मृत्यु की तारीख लिखी हुई है.