मुस्लिम परिवार में पैदा होने और बड़े होने के अपने ही मज़े हैं!
लेकिन वहाँ के कुछ ऐसे क़ायदे-क़ानून भी हैं जो बच्चों को ख़ास तौर पर पसंद नहीं आते! वैसे बच्चों को तो कोई भी नियम पसंद नहीं हैं लेकिन ये रोक-टोक उन्हें बड़ी खलती है!
चलो ज़रा देखें कौन से हैं ये नियम और क्या आप को भी परेशान किया है इन्होंने आपके बचपन में?
1) शाम को खेलने का वक़्त हो और बीच में ही मम्मी या पापा बुला लिया करते हैं कि चलो 10 मिनट के लिए अंदर आओ, मग़रिब का वक़्त हो चला है! खेल बीच में छोड़ना किस बच्चे को पसंद है?