बसपा सुप्रीमो मायावती और काशीराम का राजनीति में अपना ही वर्चस्व रहा है.
काशीराम को अपना गुरू बताने वाली और उनसे राजनीति के दांव – पेंच सीखने वाली मायावती पर इन दिनों संगीन आरोप लग रहे हैं. यह आरोप कोई और नहीं, बल्कि स्वयं काशीराम की बहन स्वर्ण कौर लगा रही हैं कि उनके भाई की हत्या राजनीतिक फायदे के लिए मायावती ने करवाई थी.
आइए आपको दिखाते हैं मायावती की विवादित लाइफ की कुछ तस्वीरें जिन्हें देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान.
मायावती की विवादित लाइफ –
1. काशीराम की बहन स्वर्ण कौर ने मायावती को अपने परिवार का दुश्मन नंबर 1 बताते हुए कहा कि इसने मेरे भाई को बंधक बना कर उसकी हत्या कर दी थी. आपको बता दें कि काशीराम कभी बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रमुख थे.
2. स्वर्ण कौर ने मायावती पर अपने परिवार को काशीराम से नहीं मिलने देने का भी इल्जाम लगाया. काशीराम को मायावती अपना राजनैतिक गुरु बताती हैं. जीवन के अंतिम समय में काशीराम के पास बस मायावती ही थीं.
3. स्वर्ण कौर ने काशीराम की याद में बने स्मारक के भीतर मायावती के जाने पर रोक लगा दी है. वैसे स्वर्ण कौर के पास यह साबित करने के सबूत तो नहीं हैं कि मायावती ने कांशीराम हत्या की या हत्या की साजिश रची थी. यह बस आरोप ही हैं.
4. बसपा को लेकर बड़ी—बड़ी बातें करने वाली मायावती पर पार्टी पर कब्जा करने का भी आरोप है. पिछले काफी समय से बसपा पर अकेली मायावती का ही कब्जा है. पार्टी में अन्य लोगों की हैसियत कुछ भी नहीं है.
5. मायावती पर लखनउ में अपने नाम पर करोड़ों की मूर्तियां बनाने और उन्हें स्मारक के तौर पर दिखाने का भी आरोप लगा है. इसमें उन्होंने अपने चुनावी चिन्ह हाथी का जमकर प्रचार किया है.
6. मायावती 2012 से सत्ता से बाहर है, लेकिन इसके बाद से उनसे या उनके परिवार से जुड़ी 50 कम्पनियों की 2000 करोड़ की आय हो गई तथा भ्रष्टाचार से जुटाये गये लाखों करोड़ लेकर विदेश भागना भी एक गंभीर आरोप हैं.
7. मायावती पर हमेशा दलितों की आड़ में राजनीतिक रोटियां सेंकने के आरोप भी लगते रहे हैं. कहा जाता है कि जब भी किसी दलित नेता या छात्र की हत्या होती है, तो वह तभी बोलती हैं. जबकि उसी राज्य में एक ब्राहमण लड़का मर जाए तो वह आह तक भी नहीं करती हैं.
8.राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर बार—बार विवादों में आना और अपनी किरकिरी कराना मायावती का फेम पाने का सस्ता और टिकाउ रास्ता रहा है.
9. बसपा छोड़ने के बाद आरके चौधरी ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर टिकट बेचने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था.
10. उत्तर प्रदेश के विकास के नाम पर देश का पैसा अपने नाम करने का आरोप भी मायावती पर लगा है. इस पैसों से उन्होंने नाम के पार्क बनाएं हैं.
तो ये थी मायावती की विवादित लाइफ की तसवीरें – अब इन सभी बातों को पढ़कर बोला जा सकता है कि मायावती का खुद का दामन भी साफ़ नहीं है. चुनाव एक समय ही इनको दलितों की याद आती है. अभी भी मायावती मात्र अपनी चुनावी रोटी सेंक रही हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…