‘गणपति बाप्पा मोर्या मंगल मूर्ति मोर्या’
अब कुछ ही दीन और शेष बचे है उसके बाद मुंबई के कोने-कोने, गली-गली से इस तरह की गूंज सुनते सुनते आप धन्य हो जाएंगे.
क्योकि, जल्द ही यानी 5 सितम्बर के दीन आने वाला है मुंबई/महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्यौहार गणेशोत्सव
गणेशोत्सव वो त्यौहार है, जिसका सभी को बड़े बेसब्री से इंतज़ार होता है. स्वर्गीय लोकमान्य तिलक ने जिस उद्देश्य से इस त्यौहार को मनाने की शुरुआत की थी वे उस उद्देश्य में सफल हुए.
हर धर्म में एकता बनी रहे इसलिए इस त्यौहार को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ सभी धर्मजाति के लोग मनाते है.
गणेशोत्सव के दरम्यान बिताए वो 9 दीन 1 साल इंतज़ार करने के लिए भी कम पड़ते है. इस गणेशोत्सव की बात ही कुछ अलग है. सभी के चेहरों पर खुशियाँ, हर नुक्कड़, गली मोहल्ले में सजावट, गणेश पांडाल, सडको पर लाइटिंग, इस तरह मन को छु जाते है कि दिल से कहना ही पड़ता है – ‘गणपति बाप्पा मोर्या, उर्चा वर्षी लौकर या’
आपको यकीन नहीं आता तो ज़रा इन 10 तस्वीरों पर प्रकाश डालिए.
1 . गणपति बाप्पा के चरणों को सिर्फ एक बार छूने की तमन्ना.
2 . गणपति बाप्पा और लाखो गणेशभक्त.
3 . कुछ ऐसे सजते बजते है ढोल ताशे.
4 . गणपति बाप्पा के लिए दिवानो की तरह नाचते है भक्त.
5 . अभिनेता सलमान खान हर साल अपने घर गणेश जी की स्थापना करते है.
6 . बाहुबली गणेश जी की प्रतिमा को घर ले जाते बच्चे.
7 . हर तरफ गणेशभक्त झूमते गाते नजर आते है.
8 . गणेशोत्सव का कोई धर्म नहीं होता. मुसलमान भी अपने घरो में गणेश जी की स्थापना कराते है.
9 . गणेश स्थापना और विसर्जन के वक़्त मुंबई सड़कों पर आ जाती है – कुछ ऐसा दृश्य होता है मुंबई का.
10 . ऐसा होता मोदक मिठाई और फूल बाज़ार का हाल.
तो देखा आपने ! किस तरह बेहिसाब आनंद ले रहे है ये सारे गणेशभक्त.
आपने बाप्पा का चेहरा देखा, मानो ऐसा लगता हो, जैसे वे खुद भी हम से मिलने के लिए 1 साल बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हो.
बस कुछ दीन का इंतज़ार और है, उसके बाद हर तरफ रौशनी ही रौशनी होगी.
आप मुंबई में है तो कोई बात नहीं, लेकिन आप और किसी राज्य में है तो तुरंत 10 दीनो के छुट्टी के अर्जी डाल दीजिए, क्योकि आपने मुंबई का गणेशोत्सव नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा….
वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…
संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…
वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…
धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…
साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…
उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…