छोटा शकील
मुंबई धमाकों से लेकर दाऊद के लिए अनगिनत काले कारनामों को अंजाम देने वाला.
शकील किसी शैतान से कम नहीं था. राजन को बाहर का रास्ता दिखने में टाइगर के साथ साथ शकील का भी बड़ा हाथ था.
मुंबई धमाकों के बाद जब दुबई में गर्मी बढ़ गयी और राजन भी बिना बताये अचानक दाऊद का साथ छोड़ गया तो D कम्पनी का नया मुख्यालय बना कराची और नया CEO था छोटा शकील.
राजन की मदद से कड़ी की गयी D कंपनी को शकील और टाइगर ने और आगे बढ़ाया और धीरे धीरे राजन के सभी खास लोगो को कम्पनी से निकाल दिया. दाऊद के लिए शकील ने राजन पर हमले करवाए और बॉलीवुड में भी दाऊद का काम सँभालने वाला शकील ही है.
तो ये है इस नए ज़माने के गैगस्टर जिनमें से अधिकतर मुंबई से बाहर रहकर भी नियंत्रित करते है मुंबई के अपराध जगत को. ना जाने कितनी कोशिशें की गयी पर गवली के सिवा कोई भी पकड में नहीं आया.
आगे की कड़ियों में इनके बारे में विस्तृत जानकारी पढने को मिलेगी, साथ ही मिलेंगे कुछ अनोखे किस्से कुछ अनोखे गैंगस्टर के जो मुंबई पर राज़ तो नहीं कर सके पर अपने कारनामों से मुंबई अंडर वर्ल्ड पर एक विशेष छाप ज़रूर छोड़ गए.
S.Hussain Zaidi का धन्यवाद जिनकी पुस्तकों और लेखों से मुंबई और अपराध जगत को भीतर से जानने में सहायता मिली.