ENG | HINDI

अब क्रूज़ से करिए मुंबई से गोवा का सफर शाही अंदाज़ में

क्रूज़ से गोवा का सफर

क्रूज़ से गोवा का सफर – गोवा हमेशा से सैलानियों को पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट रहा है.

यदि आप भी अगली छुट्टियों में गोवा जाने का प्लान कर रहे हैं, तो इस बार अपने सफर को रोमांचक बनाने के लिए लग्ज़री क्रूज से मुंबई से गोवा की दूरी तय करे. ये शानदार क्रूज 12 अक्टूबर से शुरू हो रही है. क्रूज पर बैठकर समुद्र

मुंबई से गोवा जाने वालों को इस महीने शानदार क्रूज का तोहफा मिलने वाला है, क्रूज़ से गोवा का सफर.

12 अक्टूबर से लग्ज़री क्रूज मुंबई और गोवा के बीच चलेगा जो आपको 16 घंटे में गोवा पहुंचाएगा.

ये भारत का पहले डोमेस्टिक क्रूज है. इस सफर की शुरुआत मुंबई के पर्पल गेट के इंदिरा डॉक से शाम 5 बजे होगी और इसका अंत अगले दिन सुबह 9 बजे साउथ गोवा के मोरमुगाओ में होगा. इस सफर में क्रूज से आप सूर्योदय और सूर्यास्त का खूबसूरत नज़ारा देख सकते हैं.

इसका किराया  4,300 रुपए से 7,650 के बीच है. इसमें शानदार कमरों के साथ ही, 2 रेस्टोरेंट, 6 बार, लाउंज, रिडिंग एरिया भी है जहां आप आराम से बुक पढ़ सकते हैं. रेस्टोरेंट में आपको कोंकणी स्टाइल खाना, चाइनिज और कॉन्टिनेंटल फूड मिलेगा. यह क्रूज 1997 में जापान में बनाया गया था. इससे पहले गोवा और मुंबई के बीच 1991 में क्रूज सर्विस शुरू की गई थी.

उस समय दो जहाज कोंकण शक्ति और कोंकण सेवक मुंबई और गोवा के बीच सफर करते थे. दोनों शहरों के बीच सफर के लिए तब 24 घंटे लगते थे, लेकिन 30 साल बाद दोबारा शुरू हुए क्रूज सफर से अब केबल 16 घंटे में ही आप गोवा पहुंच जाएगा.

मुंबई से गोवा के बीच शुरू हुए अंग्रीया क्रूज के नाम की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. दरअसल, इसका नाम कनौजी एनग्रे के नाम पर रखा गया है, जो मराठा नेवी के पहले एडमिरल थे. विदेशी लड़ाके इन्हें पाइरेट बुलाते थे, लेकिन घर में इन्हें समुद्र के शिवाजी या फिर हिंद महासागार के शिवा के नाम से मशहूर थे. इन्हीं के नाम पर मुंबई में नौसेना का एक प्रतिष्ठित घर है. जिसे इसे आईएनएस एंग्रे कहा जाता है.

तो अब मुंबई से गोवा का आपका सफर और भी रोमांचक और हसीन हो जाएगा, बस आपको थोड़ी जेब ढीली करनी होगी, क्योंकि ये बस, ट्रेन और फ्लाइट से थोड़ी महंगी है. गोवा हमेशा से सैलानियों को पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट रहा है. यदि आप भी अगली छुट्टियों में गोवा जाने का प्लान कर रहे हैं, तो इस बार अपने सफर को रोमांचक बनाने के लिए लग्ज़री क्रूज से मुंबई से गोवा की दूरी तय करे. ये शानदार क्रूज 12 अक्टूबर से शुरू हो रही है.

क्रूज़ से गोवा का सफर मुंबई से इस महीने शानदार क्रूज का तोहफा मिलने वाला है.

12 अक्टूबर से लग्ज़री क्रूज मुंबई और गोवा के बीच चलेगा जो आपको 16 घंटे में गोवा पहुंचाएगा. ये भारत का पहले डोमेस्टिक क्रूज है. इस सफर की शुरुआत मुंबई के पर्पल गेट के इंदिरा डॉक से शाम 5 बजे होगी और इसका अंत अगले दिन सुबह 9 बजे साउथ गोवा के मोरमुगाओ में होगा. इस सफर में क्रूज से आप सूर्योदय और सूर्यास्त का खूबसूरत नज़ारा देख सकते हैं.

इसका किराया  4,300 रुपए से 7,650 के बीच है. इसमें शानदार कमरों के साथ ही, 2 रेस्टोरेंट, 6 बार, लाउंज, रिडिंग एरिया भी है जहां आप आराम से बुक पढ़ सकते हैं. रेस्टोरेंट में आपको कोंकणी स्टाइल खाना, चाइनिज और कॉन्टिनेंटल फूड मिलेगा. यह क्रूज 1997 में जापान में बनाया गया था. इससे पहले गोवा और मुंबई के बीच 1991 में क्रूज सर्विस शुरू की गई थी. उस समय दो जहाज कोंकण शक्ति और कोंकण सेवक मुंबई और गोवा के बीच सफर करते थे. दोनों शहरों के बीच सफर के लिए तब 24 घंटे लगते थे, लेकिन 30 साल बाद दोबारा शुरू हुए क्रूज सफर से अब केबल 16 घंटे में ही आप गोवा पहुंच जाएगा.

मुंबई से गोवा के बीच शुरू हुए अंग्रीया क्रूज के नाम की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. दरअसल, इसका नाम कनौजी एनग्रे के नाम पर रखा गया है, जो मराठा नेवी के पहले एडमिरल थे. विदेशी लड़ाके इन्हें पाइरेट बुलाते थे, लेकिन घर में इन्हें समुद्र के शिवाजी या फिर हिंद महासागार के शिवा के नाम से मशहूर थे. इन्हीं के नाम पर मुंबई में नौसेना का एक प्रतिष्ठित घर है. जिसे इसे आईएनएस एंग्रे कहा जाता है.

क्रूज़ से गोवा का सफर – तो अब मुंबई से गोवा का आपका सफर और भी रोमांचक और हसीन हो जाएगा, बस आपको थोड़ी जेब ढीली करनी होगी, क्योंकि ये बस, ट्रेन और फ्लाइट से थोड़ी महंगी है.