8 – मुंबई के गणपति पंडाल – गौड़ सारस्वत ब्राह्मण सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति, वडाला
इस गणेश पंडाल को मुंबई के सबसे अमीर पंडालों में से एक माना जाता है. पिछले 62 सालों से गणेशोत्सव मनानेवाले इस पंडाल में अबकी बार तिरुपति बालाजी मंदिर की झांकी बनाई गई है. छत को कमल के फूलों की तरह सजाया गया है.
इस पंडाल में विराजमान गणपति बप्पा की प्रतिमा 14 फीट ऊंची बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि एक भक्त ने 10 लाख का हार भेंट किया है जिसे प्रतिमा को पहनाया गया है.
वडाला के कत्रक रोड़ पर स्थिस द्वारकानाथ भवन के इस पंडाल में पहुंचने के लिए हार्बर लाइन का वडाला स्टेशन सबसे करीब है.