ENG | HINDI

मुंबई के 10 मशहूर गणपति पंडाल जहाँ दर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे आप !

मुंबई के गणपति पंडाल

4 – मुंबई के गणपति पंडाल – फोर्ट विभाग सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल, सर्कल

फोर्टचा इच्छापूर्ति सार्वजनिक मंडल में हर साल गणेशोत्सव के माध्यम से लोगों को एक साथ लाने का काम यहां के व्यवसायी और गणेश भक्त रवि सुर्वे करते हैं.

यहां पिछले 61 सालों से गणेशोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस साल पंडाल में 40 फुट ऊंचा गेट बनाया गया है. हाथी के प्रतिरुप में बनाए गए इस गेट पर करीब 46 छोटे-छोटे हाथियों को दर्शाया गया है. देखने में इस पंडाल की झांकी राजस्थानी महल की तरह दिखती है.

सीएसटी के करीब मौजूद इस पंडाल तक पहुंचने के लिए सबसे करीबी रेल्वे स्टेशन है वेस्टर्न लाइन का चर्चगेट और सेंट्रल लाइन का सीएसटी स्टेशन. यहां भक्त दिन में किसी भी वक्त आकर बप्पा के दर्शन का लाभ उठा सकते हैं.

fort-vibhag

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10