3 – मुंबई के गणपति पंडाल – केशवजी नाईक चाल सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल, गिरगांव
मुंबई के सबसे पुराने पंडालों में शुमार इस पंडाल की स्थापना सन 1893 में की गई थी. इस पंडाल की खासियत यह है कि पिछले 123 सालों से यहां पारंपरिक तरीके से ही गणेशोत्सव मनाया जाता है.
केशवजी नाईक चाल के इस पंडाल में इको फ्रेंडली गणपति बप्पा को स्थापित किया गया है.
यहां पहुंचने के लिए सबसे करीबी स्टेशन है वेस्टर्न लाइन का चर्नी रोड़ स्टेशन. यहां आनेवाले भक्तों के लिए बप्पा का यह दरबार दिनभर के लिए खुला रहता है.