2 – मुंबई के गणपति पंडाल – लालबाग सार्वजिनक उत्सव मंडल, गणेश गल्ली, लालबाग
गणेश गल्ली के इस सार्वजनिक पंडाल को यहां के सबसे पुराने पंडालों में से एक माना जाता है. इस साल यहां प्लास्टर ऑफ पेरिस से बने करीब 22 फीट के गणपति बप्पा विराजमान हैं. बप्पा की भव्य प्रतिमा को करीब 5 किलो के वजनवाले सोने का हार पहनाया गया है. हाथ और पैरों को तीन किलो सोने से सजाया गया है.
इस बार पंडाल को भक्तों के लिए उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर की तर्ज पर सजाया गया है. बद्रीनाथ धाम भगवान विष्णु को समर्पित है. इस पंडाल में गणेशोत्सव का यह 89वां साल है.
यहां पहुंचने के लिए सबसे करीबी रेल्वे स्टेशन है वेस्टर्न लाइन का लोअर परेल, हार्बर लाइन का कॉटन ग्रीन और सेंट्रल लाइन का करी रोड़ स्टेशन.
गणेश गल्ली में विराजमान बप्पा के दर्शन के लिए आप www.ganeshgalli.com नाम के वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट भी खरीद सकते हैं इसके साथ ही बप्पा का यह दरबार दिनभर भक्तों के लिए खुला रहता है.