ENG | HINDI

महेंद्र सिंह धोनी की ये हरकतें आपको हंसा-हंसाकर कर देंगी लोट-पोट

Mahendra_Singh_Dhoni

मुस्‍ताफिजुर अब सामने मत आना

2015 में विश्‍व कप के बाद भारतीय टीम बांग्‍लादेश दौरा करने गई। तीन मैचों की वन-डे सीरीज के पहले मुकाबले में धोनी का एकदम जुदा रूप देखने को मिला। उन्‍होंने बांग्‍लादेश के नए तूफान तेज गेंदबाज मुस्‍ताफिजुर रहमान को बीच पिच पर धक्‍का देकर गिरा दिया। यह वीडियो तो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। दरअसल, धोनी एक रन के लिए दौड़ रहे थे, लेकिन रहमान उनके बीच में आ गए। आमतौर पर बल्‍लेबाज ऐसे में किनारे हटकर रन पूरा करता है। मगर धोनी को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। जी हां, धोनी ने मुस्‍ताफिजुर को जोर का धक्‍का मारा और अपना रन पूरा किया। रहमान पिच पर गिर गए। बाद में धोनी ने इसे मजाकिया घटना करार दिया।

mustafizur-dhoni

1 2 3 4 5 6 7