ENG | HINDI

महेंद्र सिंह धोनी की ये हरकतें आपको हंसा-हंसाकर कर देंगी लोट-पोट

Mahendra_Singh_Dhoni

प्रज्ञान ओझा पर धोनी की आर्मर

सचिन की विदाई सीरीज के दूसरे टेस्‍ट मैच में प्रज्ञान ओझा ने वेस्‍टइंडजी के विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल को स्‍टंपिंग आउट करा दिया। वह विकेट का जश्‍न मनाने के लिए धोनी के पास दौड़कर गए। ओझा ने जिस तरह अपना मुंह बनाया था, धोनी ने उसकी नकल बिलकुल हूबहू की और पूरी टीम के चेहरे पर मुस्‍कान ला दी। इस टेस्‍ट में भारत अच्‍छी स्थिति में था और आगे चलकर वह टेस्‍ट मैच भी जीता। धोनी के इस वीडियो को खेल चैनल ने करीब 12 बार रीपिट किया जिसकी वजह से प्रज्ञान ओझा के पास सिवाएं हंसने के कोई और चारा नहीं बचा।

ojha-dhoni

1 2 3 4 5 6 7