खेल

कैप्टन कूल की दीवानगी ! जानिए धोनी हैं किसके दीवाने !

भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन कूल कहे जानेवाले महेंद्र सिंह धोनी की तो दुनिया दीवानी है.

लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि दुनिया जिसकी दीवानी है आखिर वो किसके दीवाने हैं – धोनी की दीवानगी क्या है?.

भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी में ऐसा कुछ खास है जिसके वो दीवाने है.

उसके लिए धोनी की दीवानगी इस कदर देखने को मिलती है कि जब भी उन्हे क्रिकेट से थोड़ी सी फुर्सत मिलती है वो अपना ज्यादातर वक्त अपनी उस खास चीज़ के साथ बिताते हैं.

और वो बेहद खास चीज है बाईक जिसके दीवाने हैं माही.

बाइक्स के दीवाने हैं धोनी

बाइक के लिए धोनी की दीवानगी जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज़ में जीत के बाद देखने को मिली.

जब उन्होने एक पुलिस अधिकारी से बाइक लेकर चलाई. जिसे तस्वीरों में कैद कर लिया गया और बीसीसीआई ने धोनी की इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें वो पुलिसकर्मी की बाइक पर बैठे नज़र आ रहे हैं.

आरडी 350 बाइक्स का कलेक्शन है पसंद

बताया जाता है कि धोनी को आरडी 350 बाइक्स का कलेक्शन बहुत पसंद है. बाइक्स के इस कलेक्शन से धोनी इस कदर इंप्रेस हुए कि उन्होने कलेक्शन में से एक बाइक खरीदी ली और कुछ समय पहले ही अभिनेता डीनो मोरया के साथ एक ऑइल कंपनी का एड शूट किया.

धोनी का शानदार बाइक कलेक्शन

धोनी की दीवानगी  देखिये – धोनी जितनी ज्यादा कमाई करते हैं, उतने ही महंगे उनके शौक भी हैं.

धोनी के पास एक नहीं, दो नहीं बल्कि 11 से भी ज्यादा बाइक्स का कलेक्शन है, जिसमें सस्ती से लेकर महंगी और लग्जरी बाइक्स भी शामिल है.

उनके बाइक कलेक्शन में यामहा के कई पुराने मॉडल से लेकर कई लग्जरी बाइक्स शामिल हैं, जैसे हैलकेट X 132, कावासाकी, हार्ले डेविडसन, रॉयल एनफील्ड, टीवीएस अपाचे, डुकाटी 1098.

ऐसा नहीं है कि धोनी के पास सिर्फ बाइक्स के ही कलेक्शन हैं, बल्कि धोनी की दीवानगी गाड़ियों की तरफ भी है. लेकिन गाड़ियों से ज्यादा बाइक्स के लिए धोनी की दीवानगी देखी जाती है.

ये थी धोनी की दीवानगी  –  बहरहाल धोनी के बाइक्स का ये कलेक्शन महज़ दिखावे के लिए नहीं हैं, जब भी उन्हे मौका मिलता है वो बाइक ज़रूर चलाते हैं.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago