भारत

जाने मध्य प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ कौन सी 8 राजनीतिक पार्टियां करेंगी गठबंधन

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव – चुनाव आने के साथ ही राजनैतिक पार्टियों के वार-प्रतिवार की नीति शुरू हो जाती है।

साल 2019 के प्रधानमंत्री चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है। चुनावी बिगुल बजने के साथ ही सभी पार्टियां अलग-अलग कयास लगा रही है। तो वहीं इस चुनाव को लेकर बीजेपी सरकार का कहना है कि वह मध्यप्रदेश में एक बार सरकार बनाने वाली है। बीजेपी के राजनैतिक नुमाइंदे इस कयास पर लगातार यह दावा कर है कि वह राज्य में सरकार बनाने से पहले लोगों के दिलों में जगह बना चुके है, इसलिए उन्हें हराने का दम अन्य किसी राजनैतिक दल में नहीं है।

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले क्या कहना है देश की दो बड़ी पार्टियों का

जहां एक ओर बीजेपी सरकार यह दावा कर रहा है कि वह एक बार फिर से मध्यप्रदेश की सत्ता में वापसी कर रही है। वहीं इस मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का कहना है कि वह मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। कांग्रेस के अलावा ये कई अन्य पार्टियों का सपना है कि वह बीजेपी सरकार को मध्यप्रदेश के चुनाव में करारी हार का मुख दिखाये। अपने इस इरादे को सच में बदलने के लिए रविवार को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ गठबंधन बनाने के लिए आठ राजनीतिक दलों की भोपाल में बैठक की।

क्या हुआ 8 राजनैतिक दलों की गठबंधन बैठक में

भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ गठबंधन बनाने के लिए आठ राजनीतिक दलों की बैठक भोपाल में आयोजित की गई। इस बैठक में लोकतांत्रिक जनता दल, सीपीएम, बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, राष्ट्रीय समानता दल, प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी, और समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे। बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में हराने को लेकर काफी लम्बी चर्चा चली और साथ ही गंठबंधन के विषय पर भी गहन चर्चा हुई। हालांकि अभी तक इन सभी दलों के बीच आपसी कोई गठबंधन नहीं हुआ।

इस बैठक के दौरान कांग्रेस को भी इस गठबंधन में शामिल कर महाठबंधन बनाने के मुद्दे पर गहन चर्चा की गई, लेकिन कम्यूनिस्ट पार्टी और माक्र्सवादी पार्टी अन्य सभी दलों के इस फैसले के खिलाफ नजर आई, जिसके चलते आठ दलों की इस बैठक में महागठबंधन का फैसला नहीं लिया जा सका।

इस बैठक में मौजूद लोकतांत्रिक जनता दल के सलाहकार गोविंद यादव ने प्रेस से बात करते हुए खुद इस बात की पुष्टी की और बताया कि “मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए गैर बीजेपी राजनैतिक दलों के गठबंधन बनाने को लेकर आठ विभिन्न दलों की बैठक भोपाल में हुई, लेकिन बैठक में फैसला अधुरा रह गया। साथ ही कहा कि जल्द ही गठबंधन को लेकर एक बार फिर सभी दल विचार करेंगे और अपना फैसला सुनायेंगे”

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए अब इन सभी दलों की अगली बैठक 7 अक्टूबर को होगी। इस बैठक में सभी 8 राजनीतिक पार्टियां वैकल्पिक राजनीती के लिए साथ आने के मसले पर एक बार फिर से विचार करेंगी। बतां दे कि इस समय मध्यप्रदेश की विधानसभा की 230 सीटों में से 166 सीटों पर बीजेपी विराजमान है, जबकि कांग्रेस के हाथ में मात्र 57 सीटें है।

Kavita Tiwari

Share
Published by
Kavita Tiwari

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago