पान हमारी भारतीय संस्कृति का एक बड़ा ही अहम् हिस्सा है.

क्या बड़ा क्या बूढ़ा, पान के बिना हमारा भारतीय खाना जैसे अधूरा है.

माना जाता है इसका इतिहास करीब 5000 साल पुराना है. कहते हैं खाने के बाद, पान का जो रस है वह हमारे पाचन तंत्र के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. पान खाने का चलन हमारी संस्कृति में बड़ा पुराना है और पूरे देश में ही दक्षिण भारत से लकर उत्तर भारत तक, लोग बड़े चाव से इसे खाते हैं. इसे बनते देख, गुलकंद, नारियल से भरा हुआ, अमूमन किसी के भी मुह में पानी आ सकता है और किसी का भी जी ललचा सकता है. समय के साथ इसमें भी कई बदलाव आए हैं, जैसे फ्लेवर्ड पान, चॉकलेट पान आदि.

माघी क्या और बनारसी क्या, पान खाना लोगों के लिए एक चस्के के सामान है. अब तो कई बड़े-बड़े होटल में सौंफ और मुखवास के साथ पान भी परोसने लगे हैं.

तो आइये जानते हैं हमारे देश के कुछ मशहूर पान वाले जो इस परंपरा को कायम रखे हुए हैं.

केशव पान भण्डार, बनारस

बनारस को आप एक तरह से पान की भूमि कह सकते हैं. बनारस का पान पूरी दुनिया में, बनारसी पान के नाम से प्रसिद्ध है और हो भी क्यों न? बनारस का केशव पान भण्डार सबसे लोकप्रिय पान भण्डार में से एक है. आप यहाँ पर कई प्रकार के पान एक ही छत के नीचे पाएंगें. बनारस जा कर तरह-तरह का खाना खा लिया और पान नहीं खाया तो वह नाइंसाफी ही मानी जाएगी.

Keshav Paan Bhandar

यमुस पंचायत

वैश्वीकरण के इस दौर में पान भी इससे अछूता नहीं रहा है. यमुस पंचायत ने भी कुछ यही किया और पान की पूरी तरह से ब्रांडिंग कर दी है. इसे देश के पहले पान पार्लर बनाने का सौभाग्य प्राप्त है और इसकी शाखाएं आप देश के कई बड़े शहरों में पाएंगें. जब आप यहाँ पान लेने जाएंगें तो बड़े ही अच्छे से एक डब्बे में पैक होकर मिलेगा. साथ ही आप स्ट्राबेरी, बटर स्कॉच जैसे फ्लेवर के पान का भी मज़ा ले सकते हैं.

Yamu’s paanwala

मुच्छड़ पान वाला, मुंबई

सोचिये एक पूरा हाई-टेक पान भण्डार, वो भी पूरी वेबसाइट के साथ. यहां आप अलग-अलग पान के प्रकार भी जान सकते हैं जो परोसे जातें हैं. करीब 30 साल पुरानी यह पान की दूकान, जयशंकर तिवारी और इनका परिवार चला रहा है. जब आप यहाँ जाएंगें तो 50 तरह के पान देख कर अचंभित हो जाएंगें.

Muchchhad Paanwala

चुस्की पान वाला, दिल्ली

दिल्ली के कनॉट प्लेस में बना यह चुस्की पान वाला अपने आप में एक अलग ही प्रकार का पान भण्डार है. सोचिये पान और बर्फ का मेल, गर्मियों में इसे खाकर जैसे ठंडक मिलती हो. इस मशहूर पान भण्डार पर, दूर-दूर से लोग इस विशेष पान को खाने के लिए ज़रूर आते हैं.

Chuski paanwala

तो क्यों ना आज खाने के बाद पान के इस अलग स्वाद का लुत्फ़ उठाया जाए और दूसरों के साथ भी बांटें. खाइए एक ऐसा पान कि मुह से निकले, खाईके पान बनारस वाला”!

Prachi Karnawat

Share
Published by
Prachi Karnawat

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago