मुच्छड़ पान वाला, मुंबई
सोचिये एक पूरा हाई-टेक पान भण्डार, वो भी पूरी वेबसाइट के साथ. यहां आप अलग-अलग पान के प्रकार भी जान सकते हैं जो परोसे जातें हैं. करीब 30 साल पुरानी यह पान की दूकान, जयशंकर तिवारी और इनका परिवार चला रहा है. जब आप यहाँ जाएंगें तो 50 तरह के पान देख कर अचंभित हो जाएंगें.