एवरेस्ट की ट्रेकिंग को सुनकर जितना अच्छा लगता है असल में यहाँ जाने वाले पर्वतारोही जान हथेली पर रखकर यहाँ जाते हैं.
एवरेस्ट पर जाने के कई खतरे हैं. आज हम आपको एवरेस्ट के खतरे बताने वाले हैं. अगर आप एवरेस्ट की ट्रेकिंग के बारे में सोच रहे हो तो इन खतरों को जरूर पढ़ें-
चलिए जानते है एवरेस्ट की ट्रेकिंग के खतरे –
1. आप अगर एवरेस्ट पर जाने वाले हैं तो एक बात का ध्यान रखें कि यहाँ एक समस्या जो सबके सामने आती है वह यही होती है कि यहाँ आक्सीजन की कमी हो जाती है. सांस लेने में सबसे ज्यादा परेशानी होती है.