माँ नहीं होती तो क्या हम हो सकते थे?
या आप माँ के बिना अपने जीवन का अनुमान लगा सकते हैं?
हकीकत यह है कि माँ अगर नहीं होती तो हम शायद कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि हम कैसे होते.
आपने जीते जी भगवान देखा है वो बात अलग है कि आप इस अनुभव से कभी वाकिफ ही नहीं हो पाए, लेकिन यकीन मानो जो माँ है, वैसा ही भगवान होता है.
आज हम आपको एक माँ की कुर्बानियां बताते है जो हर माँ अपने बच्चे के लिए देती है. निश्चित रूप से इनको पढ़कर आपकी आँखें नम हो जायेंगी-
1. 9 महीने पेट की पीड़ा
एक माँ ही इस दर्द को ब्यान कर सकती हैं. 9 महीने तक अपने पेट में एक नन्नी सी जान को पालना, उसका ख्याल रखना एक सबसे बड़ी कुर्बानी है जिसे हम अक्सर भूल जाते हैं.