ENG | HINDI

विश्व के 6 सबसे यूनीक स्मार्ट फोन इससे पहले आपने कभी नहीं देखे होगा

यूनीक स्मार्टफोन

स्मार्टफोन इतना आम हो चुका है कि हर किसी की दिलचस्पी सिर्फ फोन के फीचर में होती है।

हर गोशिप में स्मार्टफोन तो होता है पर उसमें एक जैसी रटी-रटाई बातें होती है – कितने जीबी रैम है, कैमरा कितने मेगापिक्सल है, स्टोरेज कितना है, ब्ला… ब्ला… ब्ला…  जबकि दुनिया में एक से बढ़कर एक यूनीक स्मार्टफोन है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे और सोच में पड़ जाएंगे कि ऐसे भी स्मार्टफोन होते हैं।

चलिए देखते है यूनीक स्मार्टफोन –

यूनीक स्मार्टफोन –

1 – ब्लैकबेरी पासपोर्ट-

कुछ ऐसे लोग होते हैं जिसे पुरानी चीजों का बहुत शौक होता है या यूं कहें की उन्हें यूनीक दिखने वाली चीजें अच्छी लगती है। ऐसे लोगों को ब्लैकबेरी पासपोर्ट बहुत पसंद आएगा। ऑल्ड टाइप दिखने वाला यह स्मार्टफोन सिर्फ दिखता ही यूनीक नहीं बल्कि यह है भी। 4.5 इंच डिसप्ले वाला यह फोन बहुत ही स्मार्ट है। वो सारी खूबियाँ इसमें है जो आप सोचते हैं। 13 मेगापिक्सल कैमरा, 3 जीबी रैम, स्नैपड्रागन प्रोसेसर के साथ ही लम्बी बैटरी बैकअप भी।

यूनीक स्मार्टफोन

2 – नेक्सेसः मिनी एंड्रोइड फोन-

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह छोटा स्मार्टफोन है। मात्र 2.45 इंच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन दुनिया के सबसे यूनीक स्मार्टफोनों में से एक है। सिर्फ यह छोटा ही नहीं बल्कि इसमें पानी और डस्ट से बचने की क्षमता भी है। इसमें 1 गीगाहर्टड प्रोसेसर और एंड्रोइड 4.0 है। तकनीक के मामले यह ज्यादा अपडेट नहीं है लेकिन फिर भी यह अदभुत है।

यूनीक स्मार्टफोन

3 – नम्बर 1 एक्स 6800-

यह फोन देखने में हो सकता है कि बेकार सा लगे लेकिन यह आपको अन्य स्मार्टफोन की तरह चार्जर लेकर इधर उधर परेशान नहीं होने देगा। यह फोन इतना कठोर है कि इसे बार बार गिराने से भी नहीं टूटता। जिन लोगों से फोन ज्यादातर गिर जाते हैं उनके लिए इसे खरीदना एक बेहतरीन सौदा हो सकता है। यह दुनिया के सबसे भारी भरकम फोनों में से एक है।

यूनीक स्मार्टफोन

4 – सोनी एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम-

यह फोन देखने में बेशक आपको किसी भी एंगल से युनिक न लगे लेकिन यह दुनिया का पहला ऐसा फोन है जिसमें 4के डिसप्ले है। इस स्मार्टफोन का डिसप्ले 5.5 इंच है जिसमें 800 से ज्यादा पिक्सल पर इंच है। गूगल कार्डबोर्ड बेस्ड यह फोन एचटीसी हाइव और महंगे वीआर हैंडसेट जैसा अनुभव देगी।

यूनीक स्मार्टफोन

5 – एलजी जीःफलैक्स 1/2-

यह फोन देखने में फ्लैक्सीबल लग रहा होगा लेकिन यह न ही नाम की तरह और न ही देखने की तरह फ्लैशिबल है। यह विश्व का पहला ऐसा फोन है जिसका डिस्पले टेढ़ा है। इसका फ्लैक्स 2 मॉडल भी मार्केट में है जो बहुत ही पॉवरफुल है।

यूनीक स्मार्टफोन

6 – योताफोन-

योताफोन में सब बाकी फोन जैसा ही है। लेकिन इसकी सबसे बड़ी खूबी ही इसे दूसरे स्मार्टफोन से ज्यादा स्मार्ट बनाती है। यह एक ऐसा फोन है जिसमें दोनों साइड डिसप्ले है। इस फोन में फ्रंट साइड 5 इंच तथा दूसरी साइड 4.7 इंच डिस्पले है।

यूनीक स्मार्टफोन

ये है दुनिया के यूनीक स्मार्टफोन – ये सभी स्मार्टफोन किसी न किसी वजह से यूनीक है। किसी में इंटर्नल फीचर है तो किसी में बाहरी फिचर। लेकिन ये सभी स्मार्टफोन खुद तो स्मार्ट हैं ही लेकिन आपको भी यह न केवल स्मार्ट बनाएगा बल्कि यूनीक भी बनाएगा।

बस जरुरत है तो इसे खरीदने की।