विशेष

ये है 13 प्रभावशाली तस्वीरें जिन्होंने दुनिया में मचा दिया तहलका !

प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने अब तक के 100 प्रभावशाली तस्वीरों की एक सूची तैयार की है, जिन्होंने दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

इसके लिए मैगजीन ने क्युरेटर्स, इतिहासकार और फोटो संपादकों की एक टीम बनाई थी।

हमने इन तस्वीरों को ‘बोलती तस्वीरें’ प्रभावशाली तस्वीरें कहा है क्योंकि हर तस्वीर का अपना अलग इतिहास है, जो अपने समय की दास्तान का बयान करती है। वैसे हमने इनमें से 13 प्रभावशाली तस्वीरें चुनी है, जिन्होंने दुनिया में एक समय तहलका मचाया था।

इतना तय है कि इन प्रभावशाली तस्वीरें अगर आप एक बार देखेंगे तो यह लंबे समय तक आपके दिमाग में बनी रहेंगीं।

प्रभावशाली तस्वीरें –

1. वियतनाम युद्ध-

यह तस्वीर युद्ध की विभीषिका का तथ्यपरक दर्शन है। ‘नापाम गर्ल’ नामक शीर्षक वाली इस तस्वीर को पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मानित पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। वियतनाम युद्ध के दौरान 8 जून 1972 को इस तस्वीर को खींचा था फोटोग्राफर निक उट ने। नापाम शहर में ली गई इस तस्वीर में हमलों के बाद भागते बदहवास बच्चे दिखाई पड़ रहे हैं। फोटो में सामने दिख रही 9 साल की बच्ची किम फुक (जिसके शरीर पर कपड़े नहीं हैं) एक आइकॉनिक प्रतिलिपी बन गई। इस तस्वीर को इतिहास बदलने वाली फोटो करार दिया गया था।

2. बौद्ध भिक्षु का आत्मदाह-

वियतनाम युद्ध के दौरान एक बौद्ध भिक्षु के आत्मदाह की तस्वीर को अपने कैमरे में कैद किया था एपी के फोटोग्राफर मैल्कोल्म ब्राउन ने। ब्राउन एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर नहीं थे, इसके बावजूद इस तस्वीर की विषय-वस्तु ने दुनिया में तहलका मचा दिया। बौद्ध भिक्षु थिक क्वांग डुक ने सरकार की नीतियों के खिलाफ 11 जून 1963 को वियतनाम की राजधानी सायगॉन में आत्मदाह कर लिया था।

3. भूख से मरता बच्चा और गिद्ध-

यह तस्वीर सूडान में वर्ष 1993 में आए अकाल और भूखमरी की भयावहता का प्रतीक है। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि एक अत्यन्त कमजोर बच्चा राहत शिविर तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है और एक गिद्ध इस बच्चे के प्राण निकलने का इन्तजार कर रहा है। इस तस्वीर को खींचने वाले फोटोग्राफर केविन कार्टर ने कुछ समय बाद आत्महत्या कर ली थी। इस तस्वीर को पुलित्जर पुरस्कार मिला था। हालांकि, इस तस्वीर के लिए केविन की तीव्र भर्त्सना भी हुई, जिन्होंने उस बच्चे को गिद्ध से बचाने की कोई कोशिश नहीं की। कार्टर ने अपने आत्महत्या विषयक नोट में इसका जिक्र किया था।

4. टैंक मैन-

टैंक मैन एक अज्ञात व्यक्ति को दिया गया उपनाम है। यह व्यक्ति तियानानमेन चौक पर 5 जून 1989 को टैंकों की एक कतार के सामने खड़ा हो गया था। इससे ठीक एक दिन चीनी सेना ने इसी चौक पर विरोध प्रदर्शन को बलपूर्वक दबा दिया था। इस घटना में सैकड़ों लोग मारे गए थे और हजारों घायल हुए थे। यह तस्वीर मनुष्य के अदम्य साहस की कहानी का बखान करता है। इस तस्वीर को बीजिंग के एक होटेल की छठी मंजिल पर स्थित बाल्कनी से खींचा था फोटोग्राफर जेफ वाइडनर ने। इस तस्वीर ने दुनिया में तहलका मचा दिया था।

5. द फॉलिंग मैन-

वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर पर 11 सितम्बर, 2001 में हुए आतंकी हमले के तुरंत बाद यह तस्वीर सामने आई थी। यह संभवतः इकलौती ऐसी तस्वीर है, जिसमें इस हमले में किसी मरते हुए व्यक्ति को दर्शाया गया है। हमले के अगले ही दिन यह तस्वीर दुनिया के लगभग सभी अखबारों में प्रकाशित की गई थी। इस तस्वीर को खींचा था एपी के फोटोग्राफर रिचर्ड ड्रिय ने।

6. एलन कुर्दी-

तीन साल के इस बच्चे की तस्वीर ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। एलन कुर्दी नामक यह सीरियाई बच्चा अपने परिवार के साथ गृहयुद्ध से बचने के लिए एक नौका में तुर्की से ग्रीस जाने की कोशिश कर रहा था। इस नौका के डूब जाने पर कुर्दी की मौत हो गई। 2 सितम्बर 2015 को इस तस्वीर को तुर्की के समुद्री किनारे पर क्लिक किया था निलोफर दमीर ने। बेहद मार्मिक इस तस्वीर के सामने आने के बाद इराक और सीरिया के शरणार्थियों को यूरोप में आने की लगभग छूट मिल गई थी।

7. नागासाकी परमाणु गुबार-

हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराए जाने के ठीक तीन दिन बाद नागासाकी पर परमाणु बम गिराया गया। अमेरिकी बमबर्षक बी-29 से इस बम के नीचे गिरने के बाद धुएं का एक बड़ा गुबार आग के जबर्दस्त गोले ऊपर की तरफ तेजी से बढ़े। लेफ्टिनेन्ट चार्ल्स लेवी ने इस तरह की 16 तस्वीरें ली थीं, जो अपने आप में एक इतिहास को समेटे हुए हैं।

8. चांद पर पहला कदम-

47 साल पहले यानी 20 जुलाई, 1969 को अमेरिकी एस्ट्रोनॉट नील आर्मस्ट्रॉन्ग चंद्रमा पर कदम रखने वाले पहले इंसान बन गए। यह अन्तरिक्ष यात्रा के इतिहास का पहला यान था, जिसने मानव के साथ चांद पर कदम रखा था। यह तस्वीर एल्ड्रिन के द्वारा क्लिक की गई थी, जो अब एक इतिहास बन गई है।

9. चे ग्वेरा-

चे ग्वेरा की इस तस्वीर का शुमार दुनिया के प्रभावशाली तस्वीरों में है। चे न सिर्फ एक क्रान्तिकारी, बल्कि चिकित्सक, लेखक, गुरिल्ला नेता, सामरिक सिद्धान्तकार और कूटनीतिज्ञ भी थे। उन्होंने दक्षिण अमेरिका के कई राष्ट्रों में क्रान्ति लाकर उन्हें स्वतंत्र बनाने का प्रसाय किया।

10. गांधीजी और उनका चरखा-

टाइम पत्रिका ने 100 सबसे प्रभावशाली तस्वीरों के अपने संकलन में चरखा के साथ महात्मा गांधी की वर्ष 1946 की एक तस्वीर को शामिल किया है। इस तस्वीर को क्लिक किया था फोटोग्राफर मार्गरेट बौर्के-व्हाइट ने।

11. मोहम्मद अली-

मोहम्मद अली की यह तस्वीर 25 मई 1965 को तब क्लिक की गई थी, जब उन्होंने 34 वर्षीय सोनी लिस्टन को रिंग में धाराशायी कर दिया था। उस समय अली की उम्र महज 23 साल थी और बॉक्सिंग की दुनिया पर छा जाने के लिए तैयार थे। इस फोटो को क्लिक करने वाले फोटोग्राफर थे लिफर।

12. द सिचुएशन रूम –

ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के लिए चलाए गए ऑपरेशन के बाद इस तस्वीर को अमेरिकी सरकार ने जारी किया था। 1 मई 2011 को व्हाइट हाउस के आधिकारिक फोटोग्राफर्स द्वारा क्लिक की गई इस तस्वीर में उस सिचुएशन रूम को दर्शाया गया है जहां से सरकार पाकिस्तान में ओसामा के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन की पल-पल जानकारी ले रही थी।

13. ईरान फायरिंग स्क्वायड-

इस तस्वीर ने जहांगीर रजमी को प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार दिलाया था। यह तस्वीर क्लिक की गई थी 27 अगस्त 1979 को लेकिन वर्ष 2006 तक इसके फोटोग्राफर की पहचान जारी नहीं की गई थी। इस तस्वीर में कथित तौर पर खुमैनी विरोधी लोगों को फायरिंग स्क्वायड के द्वारा मौत के घाट उतारते दिखाया गया है।

ये है दुनिया की प्रभावशाली तस्वीरें – इन तस्वीरों में इतिहास की अमिट छाप है जो अपने साथ हुये मंजर का बयान करती है, जो हमारे ज़ेहन में एक लंबे समय तक जगह बना

Sudheer A Singh

Share
Published by
Sudheer A Singh

Recent Posts

इन 5 वजहों से हर लड़की सोचती है काश मैं लड़का होती !

जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…

6 years ago

अरबपतियों की बेटियाँ जीती है ऐसी लाइफ !

अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…

6 years ago

इन 10 चुनींदा स्ट्रीट फूड्स को देखकर पक्का आपके मुंह में आ जाएगा पानी !

लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…

6 years ago

गर्मी के मौसम में ये है भारत के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस !

भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…

6 years ago

चीन में पढ़ाई करना चाहते हैं तो करें ये काम

विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…

6 years ago

बॉलीवुड के ये सितारे जब बन गए अपने पड़ोसियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत !

सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…

6 years ago