2. बौद्ध भिक्षु का आत्मदाह-
वियतनाम युद्ध के दौरान एक बौद्ध भिक्षु के आत्मदाह की तस्वीर को अपने कैमरे में कैद किया था एपी के फोटोग्राफर मैल्कोल्म ब्राउन ने। ब्राउन एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर नहीं थे, इसके बावजूद इस तस्वीर की विषय-वस्तु ने दुनिया में तहलका मचा दिया। बौद्ध भिक्षु थिक क्वांग डुक ने सरकार की नीतियों के खिलाफ 11 जून 1963 को वियतनाम की राजधानी सायगॉन में आत्मदाह कर लिया था।