11. मोहम्मद अली-
मोहम्मद अली की यह तस्वीर 25 मई 1965 को तब क्लिक की गई थी, जब उन्होंने 34 वर्षीय सोनी लिस्टन को रिंग में धाराशायी कर दिया था। उस समय अली की उम्र महज 23 साल थी और बॉक्सिंग की दुनिया पर छा जाने के लिए तैयार थे। इस फोटो को क्लिक करने वाले फोटोग्राफर थे लिफर।