Box Jellyfish
जी हाँ ये है दुनिया का सबसे ज़हरीला जीव. एक छोटी सी JellyFish. ये इतनी छोटी और पारदर्शक होती है कि पता ही नहीं चलता कि ये पानी में कहीं है या नहीं.
इस मछली के पतले पतले तंतु एक बहुत ही खतरनाक जहर छोड़ते है. इन तंतुओं के सम्पर्क में आने से रक्तचाप बढ़ जाता है, शरीर के अंग कम करना बंद कर देते है. अगर तत्काल कुछ उपचार ना किया जाए तो मौत हो जाती है.
सबसे महत्वपूर्ण बात इस जीव के जहर के सम्पर्क में आने के बाद प्रभावित अंग पर बर्फ या कुछ गर्म नहीं लगाना चाहिए ऐसा करने पर जहर तेजी से फैलता है.
देखा आपने ये थे दुनिया के सबसे जहरीले जीव. इनमें से कुछ से तो बचना आसान है लेकिन कुछ का रूप रंग ऐसा है कि पता भी नहीं चलता के कब उनके ज़हर के सम्पर्क में आ गए और ऊपर वाले को प्यारे हो गए.