ENG | HINDI

ये है दुनिया के सबसे जहरीले जीव, इनके काटने पर दर्द का अहसास होने से पहले ही आ जाती है मौत!

mouth-open-snake

King Cobra

King Cobra

साँपों का राजा. दिखने में भी किसी राजा से कम नहीं. चटख चमकीला और गर्वीला. एक राजा की तरह और हाँ खतरनाक भी एक राजा की तरह, जिसका एक वार शिकार को परलोक पहुँचाने के लिए काफी होता है. king cobra भारत और चीन के जंगलों में पाया जाने वाला एक बेहद खतरनाक और ज़हरीला सांप है. ये ना सिर्फ काटता है अपितु अपने जहर को दूर तक थूक भी सकता है.

इसके ज़हर का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसका केवल 7 ml ज़हर एक हाथी को या फिर 20 इन्साओं को मारने के लिए काफी होता है.

लेकिन ये भी दुनिया का सबसे विषैला जीव नहीं है, दुनिया का सबसे विषैला जीव आपको हैरत में डाल देगा… 

1 2 3 4 5 6 7 8 9