वैसे तो इंसान से ज़हरीला जीव शायद ही कोई होगा इस पूरी दुनिया में लेकिन यहाँ बात इन्सान की नहीं हो रही.
आज हम आपको बताएँगे इस धरती पर ऐसे कौनसे जीव है जो सबसे जहरीले है.
इन जीवों में सिर्फ सांप ही नहीं अक्सर मासूम या नुक्सान ना पहुँचाने वाले लगने वाले मेंढक और मछलियाँ भी शामिल है.
आइये मिलते है दुनिया के सबसे खतरनाक जहरीले प्राणियों से जिनका एक वर और काम तमाम…
Poison Dart Frog
इस छोटे से मेंढक के रंग और ख़ूबसूरती से भ्रमित मत हो जाना.
तरह तरह के चटकीले रंगों के साथ ये मेंढक बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक लगता है. लेकिन ज़रा बच के दक्षिण और मध्य अमेरिका में पाया जाने वाला ये मेंढक दुनिया के सबसे ज़हरीले जीवों में से एक है.
इसके थोड़े से जहर के सम्पर्क में आने से लकवा मार सकता है और फिर मौत भी हो सकती है.
Puffer Fish
मछलियाँ किसे पसंद नहीं आती.
कुछ को ये खाने में लज़ीज़ लगती है तो कुछ लोग अपने घरों में मछलियों को पालते है. ये मछली भी दिखने में बहुत ही खूबसूरत और मासूम लगती है. लेकिन खबरदार इसे पालने की भूल ना करे और इसे खाने का तो सोचना भी मत.
यह मछली दुनिया के सबसे विषैले जीवों में से एक है.
Inland Taipan
ये सांप दिखने में बहुत आकर्षक होता है. लेकिन साथ ही साथ बहुत घातक भी. ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले इस सांप का जहर सीधा शिकार के नर्व सिस्टम पर प्रहार करता है.
एक घंटे से भी कम समय में शिकार की मौत हो जाती है. वैसे इस सांप के जहर का इलाज समय रहते कर दिया जाए तो इंसान बच जाता है. सबसे कमाल की बात ये है कि इतना विषैला सांप होने के बाद भी आज तक इस सांप के जहर से किसी इंसान के मरने की घटना सामने नहीं आई.
Stone Fish
जैसा नाम है वैसी ही ये मछली दिखती भी है. दूर से देखने पर पता ही नहीं चलता कि कोई जीव है या फिर कोई पत्थर का टुकड़ा.
लेकिन इसे दूर से देखने में ही भलाई है, पास गए तो भरोसा नहीं जान के लाले भी पड़ सकते है. इस मछली का शिकार गहरे पानी में गोताखोर हो जाते है. दिखने में पत्थर जैसी लगने वाली इस मछली के शरीर से छू जाने पर बेचैनी, घुटन, लकवा और अंत में मृत्यु हो जाती है.
इस मछली के जहर से बचना मुमकिन है लेकिन इलाज़ तत्काल होने पर. अगर देर की तो दुनिया से रुखसत हो जाओगे.
Blue-Ringed Octopus
ये ऑक्टोपस दिखने में बहुत ही आकर्षक लगता है. भड़कीले रंग किसी को भी अपनी और खींच लेते है. इसका आकार अन्य ऑक्टोपस की तुलना में बहुत ही छोटा होता है.
इतना छोटा कि ये आसानी से हमारी मुट्ठी में आ सकता है. लेकिन इसे अपने हाथ में लेने की भूल कभी मत करना . ये ऑक्टोपस समुद्र में पाए जाने वाले सबसे विषैले जीवों में से एक है. इसके ज़हर से बहुत तेज़ दर्द की लहर उठती है और फिर धीरे धीरे शरीर के अंग काम करने बंद करते है. इस सबके बाद होती है एक दर्दनाक मौत. ये ऑक्टोपस मुख्यतया ऑस्ट्रेलिया, जापान, फिलिपिन्स, इंडोनेशिया में पाया जाता है.
Marbled Cone Snail
Stone fish की तरह ये घोंघा भी जल्दी से पहचान नहीं आता. इसकी शरीर सरंचना और रंग की वजह से एक छोटे पत्थर जैसा लगता है.
वैसे अधिकतर घोंघे जहरीले नहीं होते लेकिन ये बहुत ही जहरीला होता है. इसके जहर की थोड़ी मात्रा से जलन, दर्द, बेचैनी होती है और अगर ज्यादा मात्रा में जहर शरीर में चला गया तो अंधापन, लकवा या मौत भी हो सकती है.
इस घोंघे के सबसे खरनाक जीव होने का कारण ये भी है कि इसके ज़हर का कोई तोड़ नहीं है.King Cobra
साँपों का राजा. दिखने में भी किसी राजा से कम नहीं. चटख चमकीला और गर्वीला. एक राजा की तरह और हाँ खतरनाक भी एक राजा की तरह, जिसका एक वार शिकार को परलोक पहुँचाने के लिए काफी होता है. king cobra भारत और चीन के जंगलों में पाया जाने वाला एक बेहद खतरनाक और ज़हरीला सांप है. ये ना सिर्फ काटता है अपितु अपने जहर को दूर तक थूक भी सकता है.
इसके ज़हर का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसका केवल 7 ml ज़हर एक हाथी को या फिर 20 इन्साओं को मारने के लिए काफी होता है.
लेकिन ये भी दुनिया का सबसे विषैला जीव नहीं है, दुनिया का सबसे विषैला जीव आपको हैरत में डाल देगा…
Box Jellyfish
जी हाँ ये है दुनिया का सबसे ज़हरीला जीव. एक छोटी सी JellyFish. ये इतनी छोटी और पारदर्शक होती है कि पता ही नहीं चलता कि ये पानी में कहीं है या नहीं.
इस मछली के पतले पतले तंतु एक बहुत ही खतरनाक जहर छोड़ते है. इन तंतुओं के सम्पर्क में आने से रक्तचाप बढ़ जाता है, शरीर के अंग कम करना बंद कर देते है. अगर तत्काल कुछ उपचार ना किया जाए तो मौत हो जाती है.
सबसे महत्वपूर्ण बात इस जीव के जहर के सम्पर्क में आने के बाद प्रभावित अंग पर बर्फ या कुछ गर्म नहीं लगाना चाहिए ऐसा करने पर जहर तेजी से फैलता है.
देखा आपने ये थे दुनिया के सबसे जहरीले जीव. इनमें से कुछ से तो बचना आसान है लेकिन कुछ का रूप रंग ऐसा है कि पता भी नहीं चलता के कब उनके ज़हर के सम्पर्क में आ गए और ऊपर वाले को प्यारे हो गए.
जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…
अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…
लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…
भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…
विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…
सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…